UGC NET Result 2025 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून सेशन 2025 का रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार 22 जुलाई, मंगलवार को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने रिजल्ट देख पाएंगे. इस साल, जून सेशन की परीक्षा 25 से 29 जून के बीच आयोजित की गई थी.
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
UGC NET परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. वहीं, OBC-NCL, SC, ST, PwD और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत हैं. यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए योग्यता का आकलन करती है.
UGC NET जून सेशन 2025: तारीख और टाइम
NTA ने आज रिजल्ट जारी करने की तारीख 22 जुलाई घोषित कर दी है; हालांकि, एजेंसी की पोस्ट पर समय नहीं बताया गया है. UGC NET साल में दो बार, जून और दिसंबर में, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और PhD प्रोग्राम्स में एमडिशन के लिए आयोजित की जाती है.
National Testing Agency will announce the result of UGC NET June 2025 cycle on 22nd July 2025.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 17, 2025
UGC NET जून सेशन का स्कोरकार्ड कैसे देखें:
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'UGC NET जून 2025 स्कोरकार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.
भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
जरूरी बातें:
UGC NET के रिजल्ट की कोई भी दोबारा जांच या री-चेकिंग नहीं होगी. UGC NET जून 2025 का रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर कंपाइल किया जाएगा. UGC NET 2025 का रिकॉर्ड रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा.
ये ऑटो ड्राइवर 7 भाषाएं बोलता है, डबल MA, MNC में काम किया, तब बनना चाहता था IAS अफसर...