trendingNow12839125
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UGC NET June 2025 Result: क्या कह रहे हैं पिछले सालों के ट्रेंड और क्या है मार्किंग स्कीम?

University Grants Commission National eligibility test: स्कोरकार्ड पर दी गईं डिटेल में सब्जेक्ट वाइज परसेंटाइल, कैटेगरी वाइज कटऑफ स्कोर, और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता दोनों के लिए योग्यता स्थिति शामिल है. 

UGC NET June 2025 Result: क्या कह रहे हैं पिछले सालों के ट्रेंड और क्या है मार्किंग स्कीम?
chetan sharma|Updated: Jul 14, 2025, 08:51 AM IST
Share

The National Testing Agency: राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) का रिजल्ट जारी करने वाली है. हालांकि, एजेंसी ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई सटीक तारीख नहीं बताई है, लेकिन पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए, उम्मीद है कि यह इस हफ्ते आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी हो जाएगा. लिंक एक्टिवेट होने के बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल (लॉगिन जानकारी) का उपयोग करके अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर की देख पाएंगे.

UGC NET रिजल्ट: पिछले रुझान

पिछले रुझानों के अनुसार, एजेंसी आमतौर पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी करती है. ये प्रोविजनल आंसर की जारी होने के लगभग 1-3 सप्ताह बाद जारी किए जाते हैं. UGC NET जून 2025 सेशन की प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 8 जुलाई तक आपत्ति उठाने का समय दिया गया था.

UGC NET रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
ugcnet.nta.ac.in
nta.ac.in

UGC NET जून 2025 का रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

होमपेज पर, "पब्लिक नोटिस" सेक्शन में 'UGC NET June 2025 Result' लिंक सर्च करें.

अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

उसे ध्यान से देखें और डाउनलोड कर लें.

भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

UGC NET 2025 परीक्षा पैटर्न

पेपर I: सामान्य योग्यता (सभी के लिए सामान्य)

पेपर II: सब्जेक्ट स्पेशिफिक

दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिवट टाइप के बहुविकल्पीय सवाल होते हैं.

UGC NET मार्किंग स्कीम: एजेंसी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 नंबर देती है. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है और बिना जवाब दिए गए सवालों के लिए उम्मीदवारों को कोई नंबर नहीं दिए जाते हैं. यदि कोई सवाल गलत पाया जाता है, तो उसे अटेंप्ट करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे नंबर दिए जाएंगे.

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2026 के लिए ऐसे करें अप्लाई, ये रहीं पूरी शर्त 

स्कोरकार्ड पर दी गईं डिटेल में सब्जेक्ट वाइज परसेंटाइल, कैटेगरी वाइज कटऑफ स्कोर, और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता दोनों के लिए योग्यता स्थिति शामिल है. JRF के लिए योग्य उम्मीदवार फेलोशिप अनुदान के हकदार होते हैं और मान्यता प्राप्त संस्थानों में एडवांस्ड रिसर्च या पीएचडी प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं. जबकि, जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका के लिए परीक्षा पास करते हैं, वे भारत भर के किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं.

बला की खूबसूरत हैं ये IAAS, स्विट्जरलैंड में जॉब ऑफर छोड़ क्रैक किया UPSC, जानें क्या थी स्ट्रेटेजी

Read More
{}{}