University Grants Commission-NET Examination: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2025 जून सेशन का रिजल्ट और कट-ऑफ जारी कर दिया है. यह उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, जो कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने का सपना देख रहे हैं. यदि आपने यह परीक्षा दी थी, तो जान लीजिए कि आप अपना कट-ऑफ और रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं.
सवाल 1: NTA UGC NET रिजल्ट 2025 और कट-ऑफ किसने जारी किया है?
जवाब: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET परीक्षा 2025 का रिजल्ट और कट-ऑफ जारी कर दिया है.
सवाल 2: उम्मीदवार कट-ऑफ कहां देख सकते हैं?
जवाब: जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर सब्जेक्ट के हिसाब से और कैटेगरी (जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी) के हिसाब से कट-ऑफ देख सकते हैं.
सवाल 3: UGC NET का रिजल्ट कब घोषित हुआ?
जवाब: UGC NET का रिजल्ट 21 जुलाई 2025 को घोषित किया गया था. रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ और फाइनल आंसर-की भी जारी की गई थी.
सवाल 4: इस साल कितने उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और कितने शामिल हुए?
जवाब: इस साल कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,52,007 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा देने वालों में 4,46,849 महिला उम्मीदवार थीं, 3,05,122 पुरुष उम्मीदवार थे, और 36 थर्ड जेंडर के उम्मीदवार थे.
सवाल 5: कुल कितने उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है और वे किस-किस कैटेगरी में पास हुए हैं?
जवाब: कुल 1,88,333 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है.
इनमें से 5,269 उम्मीदवारों ने JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए क्वालीफाई किया है.
54,885 उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और PhD में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है.
1,28,179 उम्मीदवारों ने केवल PhD के लिए क्वालीफाई किया है.
सवाल 6: NTA UGC NET रिजल्ट 2025 कट-ऑफ कैसे चेक करें?
जवाब: UGC NET रिजल्ट का कट-ऑफ चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए "NTA UGC NET Result 2025 cut off" लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां आप विषय के हिसाब से और कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ देख सकते हैं.
पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रखें.
Jagdeep Dhankhar: जिस स्कूल से पढ़े जगदीप धनखड़ वो भारत में कितने हैं और कैसे मिलता है एडमिशन?
सवाल 7: UGC NET जून परीक्षा कब हुई थी और आंसर-की कब जारी हुई थी?
जवाब: UGC NET जून परीक्षा 25 जून 2025 से 29 जून 2025 तक आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 5 जुलाई 2025 को वेबसाइट पर जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए 6 जुलाई 2025 से 8 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया था.
AI में करियर: ये हैं 8 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां, जहां आप भी कमा सकते हैं करोड़ों!