trendingNow12591303
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

DU में स्टूडेंट्स का हंगामा, HoD ने दिया इस्तीफा; जानिए क्यों इतनी बढ़ गई बात

DU Russian Bachelor's Programme: कुछ स्टूडेंट्स ने उन पर लापरवाही बरतने और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

DU में स्टूडेंट्स का हंगामा, HoD ने दिया इस्तीफा; जानिए क्यों इतनी बढ़ गई बात
chetan sharma|Updated: Jan 07, 2025, 02:04 PM IST
Share

DU Faculty of Arts: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के मॉडर्न इंडियन लैंगुएज डिपार्टमेंट में रशियन बैचलर प्रोग्राम की परीक्षा नहीं दे पाने के कारण सोमवार को आर्ट्स स्ट्रीम के डीन को छात्रों ने कथित तौर पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. यह अराजकता तब भड़की जब रशियन डिपार्टमेंट की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र पेपर मिलने में काफी देरी के कारण भड़क गए. जब ​​डीन अमिताव चक्रवर्ती केंद्र पर पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर उन पर हमला किया और उन पर चिल्लाने लगे.

कुछ स्टूडेंट्स ने उन पर लापरवाही बरतने और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डीन शुगर लेवल कम होने के कारण बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डीन ने साउथ कैंपस के निदेशक को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि, इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री ने एक्स पर घटना को शेयर किया. उन्होंने पोस्ट किया, "लैंगुएज डिपार्टमेंट के एचओडी और आर्ट स्ट्रीम के डीन नशे में थे और उनकी घोर लापरवाही के कारण आज स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ी...हमने उन्हें तत्काल हटाने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है."

पोस्ट के साथ एक वीडियो में खत्री चक्रवर्ती से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो अर्धचेतन अवस्था में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, चक्रवर्ती ने नशे में होने के आरोपों से इनकार किया. डीन ने दावा किया, "जब मैं पहुंचा, तो छात्रों ने चिल्लाना और मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. हालांकि उनकी शिकायतें जायज हैं-चूंकि वे परीक्षा नहीं दे सकते थे-लेकिन उनका व्यवहार चौंकाने वाला था. मुझे अस्वस्थ महसूस होने लगा, संभवतः तनाव और मेरी शुगर की स्थिति के कारण."

GATE 2025 Admit Card OUT: गेट 2025 के एडमिट कार्ड जारी, कितने दिन के लिए वैलिड होता है गेट स्कोर?

उन्होंने आगे कहा, "मुझ पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया और मैंने साउथ कैंपस के निदेशक को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मैं उन लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने पर विचार कर रहा हूं जिन्होंने मुझे नशे में दिखाने वाले भ्रामक वीडियो प्रसारित किए. पुलिस ने यह जांच करने के लिए एक मेडिकल टेस्ट कराया कि क्या मैं नशे में था और यह नेगेटिव निकला." खत्री ने दावा किया कि पेपर के बांटने में दो घंटे से ज्यादा की देरी हुई.

23 साल के यूट्यूबर ने कहा जॉइन कर लो, "टॉप मार्केट सैलरी" और कमाई का हिस्सा भी दूंगा

Read More
{}{}