trendingNow12867652पैरेंट्स के लिए काम की खबर; नर्सरी में जा रहे बच्चे का एडमिशन करवाने? तो माता-पिता जरूर पढ़ें UNICEF के ये पैरेंटिंग टिप्स
UNICEF Parenting Tips: अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी में कराने जा रहे हैं तो आपको जरूर UNICEF के ये पैरेंटिंग टिप्स पढ़ना चाहिए. इससे आपको काफी मदद मिलेगी.
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 04, 2025, 11:34 PM IST
- UNICEF Parenting Tips: बच्चों के स्कूल का पहला दिन काफी ज्यादा खास होता है. ऐसे में माता-पिता के लिए ये दिन किसी चुनौती से कम नहीं होता है. पैरेंट्स भी अपने बच्चे के स्कूल के पहले दिन काफी परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा खुश रहेगा या नहीं..कैसे दिन बितेगा..ऐसे तमाम सवाल उनके मन में चलते रहते हैं. इसलिए आज के इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ पैरेंटिंग टिप्स जिसे यूनिसेफ ने अभिभावकों के लिए साझा किया है. चलिए आपको बताते हैं उन टिप्स के बारे में..
- माता-पिता तो चाहिए कि जिस दिन आपका बच्चा स्कूल जाए, तो आप भी साथ में स्कूल जाएं. अगर संभव हो पाए तो पूरे टाइम ना सही लेकिन कुछ देर के लिए बच्चे के साथ स्कूल में ही रुके और वहां के कैंपस और क्लास के माहौल को अच्छी तरह से देखें, साथ ही टीचर से भी मुलाकात करें.
- इसके आलावा आप शुरुआत के कुछ अपने बच्चे के साथ स्कूल में बाकी बच्चों से उसकी दोस्ती कराएं. उसे स्कूल की चीजों में उलझाने की कोशिश करें, ताकि बच्चे का मन स्कूल में लगने लगे.
- माता-पिता को ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए कि वो घर पर स्कूल जैसा कुछ माहौल बनाकर बच्चे को खेल की तरह खेलाएं. इस दौरान उन्हें क्लास में बैठना, रहना, खाना सीखाएं..इससे बच्चों का स्कूल में धीरे-धीरे करके मन लगने लगेगा.
- पैरेंट्स को कुछ चीजों को तो बच्चों के स्कूल जानें से पहले ही शुरू कर देनी चाहिए. जैसे-सुबह उठने की आदात, जल्दी-जल्दी तैयार होना, खाना सही तरीके से खाना आदि. इससे स्कूल शुरू के वक्त बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी काफी आसानी होगी.
- वहीं, सबसे खास चीज बच्चों का बाय के लिए हमेशा तैयार रखें. जैसे शुरू से ही उन्हें ऐसी प्रैक्टिस कराएं कि आप उन्हें बाय बोलने के बाद जल्द ही कुछ समय बाद वापस मिलने या लेने आएंगे.