trendingNow12529739
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UP Police कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में मेल-फीमेल कैंडिडेट की कितनी होनी चाहिए हाईट और वजन

UP Police Constable: अधिकारियों ने 60,244 वैकेंसी भरने के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आयोजित किया. री एग्जाम का रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित किए गए.

UP Police कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में मेल-फीमेल कैंडिडेट की कितनी होनी चाहिए हाईट और वजन
chetan sharma|Updated: Nov 25, 2024, 07:07 AM IST
Share

UP Police Constable Running Time: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 1,74,316 उम्मीदवारों ने निर्धारित कट-ऑफ मार्क्स हासिल किए हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब अगले राउंड में आगे बढ़ेंगे, जो कि यूपी पुलिस पीईटी पीएसटी है. उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही फिजिकल टेस्ट राउंड के लिए तारीखों की घोषणा करेगा और एडमिट कार्ड जारी करेगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) दो फेज के माध्यम से उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का आकलन करती है: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट  (PET). जो लोग जरूरी फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट पेश करते हैं, उन्हें 60,244 कांस्टेबल वैकेंसी के लिए विचार किया जाएगा. पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए जरूरी दौड़ने का समय, लंबाई, वजन और चेस्ट समेत यूपी पुलिस पीईटी की पूरी डिटेल यहां दी गई हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की लंबाई
अधिकारियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मिनिमम लंबाई तय की है. यूआर, ओबीसी और एससी कैटेगरी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम लंबाई 168 सेमी है, जबकि एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह 160 सेमी है. यूआर, ओबीसी और एससी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए.

यूपी पुलिस पीईटी: चेस्ट मेजरमेंट
यूआर, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की चेस्ट मेंजरमेंट कम से कम बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाए जाने पर 84 सेमी होनी चाहिए. एसटी कैटेगरी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम चेस्ट की बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाए जाने पर 82 सेमी है.

यूपीपीआरपीबी कांस्टेबल पीईटी वजन मानक
सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए.

यूपी पुलिस रनिंग टाइम
यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर एक निश्चित दूरी दौड़ना जरूरी है. पुरुष उम्मीदवारों के लिए, आवश्यक दूरी 4.8 किलोमीटर है, जिसे 25 मिनट के भीतर पूरा करना होगा. दूसरी ओर, महिला उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता मानकों को पूरा करने के लिए 14 मिनट के भीतर 2.4 किलोमीटर की दूरी दौड़नी होगी.

Success Story: 3 साल मोबाइल दूरी बनाकर क्लियर किया SSC फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS

वो ब्यूटी कंपटीशन विनर, जिन्होंने IAS बनने के लिए छोड़ दिया मिस इंडिया का सपना

Read More
{}{}