Latest General Knowledge Question and Answer: जीके न केवल परीक्षाओं के लिए उपयोगी होता है बल्कि ये हमारी सोचने और समझने की क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करता है. हालांकि, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर किसी जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये सवाल और जवाब आपके काम के हो सकते हैं. इस खबर में पढ़ें देश-दुनिया, इतिहास, खेल-कूद, मनोरंजन, बिजनेस आदि से जुड़े सामान्य ज्ञान के 10 सवाल और जवाब.
1. सवाल- पर्यटक स्थल सूरजकुंड किस राज्य में स्थित है?
जवाब- हरियाणा
2. सवाल- सोमनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है?
जवाब- गुजरात
3. सवाल- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है?
जवाब- स्टेपीज (Stapes)
4. सवाल- दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन है?
जवाब- हमिंगबर्ड
5. सवाल- कर्दांग मठ जो एक बौद्ध तीर्थ है, भारत के किस राज्य में स्थित है ?
जवाब- हिमाचल प्रदेश
35 बार परीक्षा में हुए फेल! नहीं मानी हार, फिर दो बार UPSC किया क्रैक; पहले बनें IPS फिर IAS
6. सवाल- 'सियाचिन ग्लेशियर' किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में है?
जवाब- लद्दाख
7. सवाल- कंप्यूटर में 'Ctrl + V' किसके लिए होता है?
जवाब- पेस्ट (Paste)
8. सवाल- खिलजी वंश' का संस्थापक कौन था?
जवाब- जलालुद्दीन फ़िरोज़ खिलजी
9. सवाल- भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है?
जवाब- आम
10. सवाल- किस खेल को 'राजाओं का खेल' कहा जाता है?
जवाब- पोलो को राजाओं का खेल कहा जाता है.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.