GK Trending Question in Hindi: अगर आपको जीके से जुड़े सवाल पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. रोजाना हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े 10 सवाल और जवाब लेकर आते हैं. ये सवाल खेल, इतिहास, मनोरंजन, देश और दुनिया से जुड़े होते हैं जो आपके ज्ञान के साथ-साथ बुद्धि का भी विकास करते हैं. वहीं, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी ये प्रश्न आपकी कुछ मदद कर सकते हैं. पढ़ें लेटेस्ट 10 जनरल नॉलेज के क्वेचन और आंसर.
1. सवाल- सुप्रीम कोर्ट की स्थापना कब हुई थी?
जवाब- 26 जनवरी 1950
2. सवाल- GDP का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- Gross Domestic Product
3. सवाल- किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार है?
जवाब- अनुच्छेद 213
4. सवाल- राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?
जवाब- भारत के मुख्य न्यायाधीश
5. सवाल- महाबली उपनाम से कौन प्रसिद्ध हैं?
जवाब- भीम
6. सवाल- देश के किस राज्य में सबसे अधिक बांध हैं?
जवाब- सबसे अधिक बांध महाराष्ट्र राज्य में हैं.
7. सवाल- भारत में GST कब लागू हुआ था?
जवाब- 1 जुलाई 2017
8. सवाल- भारत में 'भारतीय जीवन बीमा निगम' (LIC) की स्थापना कब हुई थी?
जवाब- 1956
9. सवाल- भारतीय थल सेना का आदर्श वाक्य क्या है?
जवाब- सेवा परमो धर्म
10. सवाल- दुनिया की पहली ATM मशीन किसने बनाई?
जवाब- दुनिया के पहले एटीएम का अविष्कारक जॉन शेफर्ड-बैरोन ने किया था. वहीं, 1967 को लंदन के एन्फील्ड इलाके में इसे स्थापित किया गया था.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.