trendingNow12838596
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UPSC Interview Question: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदें कि पूरा कमरा भर जाए?

UPSC Interview Question: यूपीएससी की परीक्षा में अक्सर कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके उत्तर कैंडिडेट्स नहीं दे पाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. पढ़ें. 

UPSC Interview Question: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदें कि पूरा कमरा भर जाए?
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 13, 2025, 07:49 PM IST
Share

Trending GK Quiz: अगर आपको भी जीके पढ़ने का शौक है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम लेकर आए हैं जीके से जुड़े 10 सवाल और जवाब जो आपके ज्ञान के साथ-साथ किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते हैं. अगर आप यूपीएससी या फिर बैंक नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपकी जनरल नॉलेज काफी तेज होनी चाहिए. ऐसे में ये प्रश्न और उत्तर इन तैयारियों में आपकी कुछ मदद कर सकते हैं. 

1. सवाल- विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब- 8 मई

2. सवाल- अरावली पर्वत किस प्रकार की पर्वत श्रृंखला है?
जवाब- प्राचीन अवशिष्ट

3. सवाल- मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
जवाब- 1906

4. सवाल- हिंदू महीने के किस महीने की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है?
जवाब- वैशाख

5. सवाल- कौन सा त्यौहार बौद्धों द्वारा मनाया जाता है?
जवाब- बुद्ध पूर्णिमा

बिना लिखित परीक्षा यहां निकली वैकेंसी, रोजाना करना होगा सिर्फ 1 घंटे काम! 20000 तक महीना! बस होनी चाहिए ये डिग्री

6.  सवाल- कौन सा त्योहार पूरे भारत में पतंगबाजी उत्सव के रूप में मनाया जाता है?
जवाब- मकर संक्रांति

7. सवाल- दिवाली के 15 दिन बाद पूर्णिमा के दिन कौन सा त्योहार वाराणसी में गंगा नदी के घाट पर मनाया जाता है?
जवाब- देव दीपावली

8. सवाल- भारतीय त्योहार दशहरा का प्रसिद्ध उत्सव किस जगह मनाया जाता है?
जवाब- मैसूर पैलेस

9. सवाल- कौन सा भारतीय त्योहार राक्षस, राजा, रावण की भगवान राम के हाथों मृत्यु का जश्न मनाता है?
जवाब- दशहरा

10. सवाल- 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब- धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती..इससे कमरे में रोशनी और खुशबू भर जाएगी. 

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

AIIMS में नौकरी का मौका; हजारों पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 81100 तक सैलरी! जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई?

Read More
{}{}