General Knowledge Question and Answer: जीके ऐसा विषय है जो कोई भी किसी भी उम्र में पढ़ सकता है. अगर आप जीके पढ़ने की शौकीन हैं तो अच्छी बात हैं, लेकिन अगर आप रोजाना जनरल नॉलेज से जुड़ी चीजें नहीं पढ़ते हैं तो हो सकता है आप देश और दुनिया में चल रही चीजों से थोड़े पीछे रह जाएं. वहीं, छात्रों को ऐसे सवाल-जवाब हर दिन पढ़ने चाहिए, इसके बुद्धि का विकास होता है. साथ ही अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो भी इससे आपको काफी मदद मिल सकती है.
1. सवाल- भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था?
जवाब- डॉ. राजेंद्र प्रसाद
2. सवाल- UNESCO का मुख्यालय कहां स्थित है?
जवाब- पेरिस
3. सवाल- कौन सा विटामिन रक्त के थक्के जमने में मदद करता है?
जवाब- विटामिन के
4. सवाल- भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब- गंगा
5. सवाल- भारत का संविधान कब लागू हुआ था?
जवाब- 26 जनवरी 1950
6. सवाल- सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
जवाब- अंटार्कटिक
7. सवाल- कारगिल विजय दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
जवाब- 26 जुलाई
B.Tech और B.E. को लेकर है कंफ्यूज? यहां जानें इंजीनियरिंग के लिए कौन सी डिग्री है ज्यादा बेहतर
8. सवाल- RPF का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway Protection Force)
9. सवाल- भारत में कर्क रेखा को दो बार काटने वाली नदी कौन सी है?
जवाब- माही नदी
10. सवाल- 24 घंटे में कितने सेकेंड होते हैं?
जवाब- 24 घंटे में कुल 86,400 सेकंड होती है.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.