trendingNow12834863
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: पिता हेड कॉन्स्टेबल, मां ASI, बेटी ने पहले अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC, 8वीं रैंक लाकर रचा कीर्तिमान

IAS Ishita Rathi: उत्तर प्रदेश की इशिता राठी ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक किया. वो 8वीं रैंक के साथ आईएएस अधिकारी बन सबके लिए प्रेरणा बन गई.   

Success Story: पिता हेड कॉन्स्टेबल, मां ASI, बेटी ने पहले अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC, 8वीं रैंक लाकर रचा कीर्तिमान
Deepa Mishra|Updated: Jul 10, 2025, 11:58 PM IST
Share

IAS Ishita Rathi Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश ही नहीं दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट के अंदर जुनून के साथ ईमानदारी से मेहनत करने की लगन का होना बहुत जरूरी होता है. हर साल आयोजित होने वाली यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में लाखों उम्मीदवार प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही अपने पहले अटेंप्ट में सफलता हासिल कर पाते हैं. कई कैंडिडेट्स तो ऐसे होते हैं, जो सालों साल कई अटेंप्ट देने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं, क्योंकि यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए एक उम्मीदवार के अंदर संयम और आत्मविश्वास का होना भी बहुत जरूरी होता है. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जो आज के समय में कईयों के लिए प्रेरणा है. 

UPSC ने जारी किया CMS परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

IAS इशिता राठी
हम बात कर रहे हैं आईएएस इशिता राठी की, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली है. इशिता एक पढ़े-लिखे परिवार से आती है. उनके पिता आई.एस. राठी हेड कॉन्स्टेबल हैं और उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं. इशिता ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की है. उन्होंने स्कूलिंग डीएवी पब्लिक स्कूल से की. स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

रात में पढ़ने बैठते ही आने लगती है नींद? ऐसे बढ़ाए फोकस, इन बातों पर दें ध्यान 

पहले अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC
पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद इशिता ने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करना का फैसला लिया. जिसमें उनके परिवार वालों ने भी उनका पूरा सहयोग किया. यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने सही रणनीति के साथ तैयारी की. वो पढ़ाई, मॉक टेस्ट के साथ टाइम मैनेजमेंट पर भी खास ध्यान देती थी. इन सभी के साथ इशिता करंट अफेयर पर फोकस करती थी. इसी का परिणाम रहा कि उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक किया. वो ऑल इंडिया रैंक 8वीं के साथ आईएएस बन सभी के लिए एक प्रेरणा बन गई. इशिता ब्यूटी विद ब्रेन की जीवंत उदाहरण है. 

 

9वीं क्लास के 63% बच्चे नहीं जानते गुणा-भाग, चौंकाने वाली है परख की सर्वे रिपोर्ट

Read More
{}{}