IPS Ashish Tiwari Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए हजारों कैंडिडेट्स सालों साल प्रयास करते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो सफल नहीं हो पाते हैं. हालांकि, कुछ उम्मीदवार वैसे भी होते हैं, जो अपने पहले प्रयास में भी यूपीएससी में झंडा गाड़ देते हैं. चलिए आज हम आपको एक ऐसे यूपीएससी सफल उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने लंदन और जापान में लाखों की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर यूपीएससी क्रैक किया और अपने जुनून के बलबूते आईपीएस बने.
IPS आशीष तिवारी
हम बात कर रहे हैं आईपीएस आशीष तिवारी की, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले हैं. आशीष तिवारी एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. उनके पिता कैलाश नारायण तिवारी रेलवे में इंजीनियर थे. आशीष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई होशंगाबाद से ही पुरी की. स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की.
नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी
पढ़ाई पूरी करने के बाद आशीष को लंदन की एक प्रतिष्ठित कंपनी लेहमैन ब्रदर्स में लाखों की पैकेज वाली इन्वेस्टमेंट बैंकर की जॉब मिली. तीन साल लंदन में जॉब करने के बाद वो बेहतर अवसर के लिए जापान चले गए और वहां नोमुरा बैंक में एक्सपर्ट एनालिस्ट के तौर पर काम करने लगे. बेहतर जगह बेहतरीन सैलरी वाली नौकरी के बाद भी वो खुद से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए साल 2010 में वह भारत लौट आए और यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया.
पेन की कैप पर क्यों बना होता है छोटा सा छेद? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
लगातार 2 बार क्रैक किया UPSC
लाखों की पैकेज वाली नौकरी और लंदर, जापान जैसे जगह को छोड़ आशीष ने भारत लौट यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी का फैसला लिया. यूपीएससी के पहले ही अटेंप्ट में उन्हें सफलता मिली. उन्हें 330वीं रैंक के साथ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के पद के लिए चुना गया, लेकिन आशीष अपने इस सफलता से संतुष्ठ नहीं थे. उन्होंने दूसरा अटेंप्ट देने का निर्णय लिया. इस बार उनकी मेहनत और बेहतर ढंग से रंग लाई, उन्होंने UPSC CSE 2012 में ऑल इंडिया 219वीं रैंक हासिल की. इसी के साथ उनका चयन IPS के लिए हुआ और यूपी कैडर अलॉट हुआ. मौजूदा समय में वह सहारनपुर के SSP के रूप में कार्यरत हैं.
ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई