trendingNow12793734
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UPSC Success Story: IPS की बेटी बनीं IAS, इंजीनियरिंग के बाद क्रैक किया UPSC, सेल्फ स्टडी के बलबूते रचा इतिहास

Success Story: IPS पिता की बेटी ने इंजीनियरिंग के बाद सेल्फ स्टडी के बलबूते अपने दूसरे अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक किया और IAS अफसर बनीं. चलिए आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी बताते हैं.   

IAS अनुपमा अंजली सक्सेस स्टोरी
IAS अनुपमा अंजली सक्सेस स्टोरी
Deepa Mishra|Updated: Jun 09, 2025, 07:59 PM IST
Share

IAS Anupama Anjali Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस प्रतियोगी परीक्षा में लाखों उम्मीदवार प्रयास करते हैं, लेकिन अपने पहले अटेंप्ट में कुछ कैंडिडेट को ही सफलता मिलती है. यूपीएससी सीएसई की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. परीक्षा के तीनों लेवल में सफल होने वाले उम्मीदवार की आगे चलकर सरकारी अधिकारी बनते हैं. कुछ तो सालों प्रयास करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पर पाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग सेल्फ स्टडी, आत्मविश्वास, पेसेंस और सही स्ट्रैटिजी के बलबूते यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की और IAS बनीं. चलिए हम आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं. 

IAS अनुपमा अंजली
हम बात कर रहे हैं IAS अनुपमा अंजली की, जो मूल रूप से देश की राजधानी दिल्ली की ही रहने वाली है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी दिल्ली से ही की है. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपमा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. बिना किसी कोचिंग उन्होंने  सही रणनीति बनाकर सेल्फ स्टडी किया. हालांकि, पहले अटेंप्ट में वो असफल रही, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया और दूसरी बार प्रयास किया. 

दूसरे अटेंप्ट में हासिल की AIR-386
अनुपमा ने अपना दूसरा अटेंप्ट साल 2017 में दिया, जहां उन्होंने UPSC CSE की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 386वीं हासिल किया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसर बनीं. उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर मिला और उनकी पहली पोस्टिंग गुंटूर जिले में जॉइंट कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद साल 2023 में अनुपमा ने 2020 बैच के IAS हर्षित कुमार से शादी की. 

मौसम विभाग कब जारी करता है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट, क्या होता है इसका मतलब? 

पिता हैं पूर्व IPS
बता दें, अनुपमा के पिता सीनियर IPS अधिकारी रहे हैं. उनके दादा जी भी सरकारी अफसर थे. उनके परिवार के कई लोगों का सरकारी अधिकारी होना, उनके लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन था. परिवार के लोगों से प्ररित होकर ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने का निर्णय लिया और उसमें अपनी मेहनत के बलबूते सफल भी हुई. 

ये हैं दुनिया के 10 सबसे ठंडे देश, जहां गर्मियों में भी गिरती है बर्फ

Read More
{}{}