IAS Neha Bhosale Success Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. प्रत्येक साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है, जिसमें- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. तीनों चरणों में सफलता हासिल करने वाले कैंडिडेट ही आगे चलकर सरकारी अधिकारी जैसे- IAS, IPS, IFS और IRS अधिकारी बनते हैं. हालांकि, यूपीएससी सीएसई परीक्षा इतनी कठिन है कि पहले प्रयास में कुछ ही कैंडिडेट इसे क्रैक कर पाते हैं, लेकिन अगर उम्मीदवार पूरी लगन, मेहनत और सही रणनीति बनाकर तैयारी करें, तो पहले प्रयास में भी सफलता हासिल की जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी कैंडिडेट के बारे में बताते हैं, जिन्हें पहले और दूसरे प्रयास में असफलता मिली. इसके बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया और तीसरे अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 15वीं हासिल की और IAS बनीं.
IAS नेहा भोसले
हम बात कर रहे हैं आईएएस नेहा भोसले की, जो मूल रूप से सपनों के शहर मुंबई की रहने वाली हैं. बच्चपन से ही नेहा के सपने काफी बड़े थे. वो काफी होशियार और तेज दिमाग की थी. पढ़ने-लिखने में भी नेहा काफी अच्छी थी. जैसे-जैसे नेहा बड़ी होती गई, उनकी सोच और प्राथमिकताओं में बदलाव आता गया. स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई शुरू कर दी. बीटेक के तीसरे साल में ही उन्होंने एमबीए करने का निर्णय ले लिया था.
CAT फिर GMAT में पाई सफलता
बीटेक के बाद उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा दी और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 99.36 परसेंटाइल हासिल की. इसके बाद उन्होंने IIM लखनऊ में दो साल एमबीए का कोर्स किया. इसी दौरान उन्होंने वहां कुछ कंपनियों में इंटर्नशिप भी की. साल 2014 में उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल कर ली और उसके बाद झारखंड में कॉरपोरेट जॉब करने लगी. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में GMAT दिया. जीमैट परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल करने के वो अच्छी सैलरी वाली नौकरी करने लगी.
बिना हाथों के बदली किस्मत, इस लड़की ने पैरों से दिए 10वीं के एग्जाम, ऐसे रचा इतिहास
तीसरे प्रयास में बनी IAS
तभी नेहा भोसले ने जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया. नौकरी की वजह से वह यूपीएससी की तैयारी अच्छे से नहीं कर सकी. इसका रिजल्ट हुआ कि पहले और दूसरे अटेंप्ट में वो असफल रही. हालांकि, उन्होंने संयम नहीं खोया और तीसरे अटेंप्ट के लिए नौकरी छोड़ दी. अपने तीसरे प्रयास के लिए उन्होंने पूर्ण रूप से मेहनत रणनीति के तहत की. इसी का परिणाम रहा कि उनकी मेहनत तीसरे प्रयास में रंग लाई. नेहा भोसले ने 2019 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 15वीं हासिल की और आईएएस बनीं.
परिवार एक टॉपर 2, बेटे ने क्रैक किया था JEE, अब बेटी ने NEET में गाड़ा झंडा