IAS Saloni Gautam Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के उम्मीदवार सालों साल मेहनत करते हैं, लेकिन उसके बाद ही कुछ ही कैंडिडेट अपने सपने को पूरा कर पाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको यूपीएससी सीएसई में सफलता हासिल करने वाली एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं. जिन्होंने एक बार असफलता हाथ लगने के बाद लगातार तीन बार यूपीएससी क्रैक किया और अपने चौथे अटेंप्ट में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई.
IAS सलोनी गौतम
हम बात कर रहे हैं आईएएस सलोनी गौतम की, जो मूल रूप से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है. साल 2021 में सलोनी ने पहली बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी थी, लेकिन अपने पहले अटेंप्ट में वो सफल नहीं हो पाई, उनकी हाथ निराशा लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. सलोनी ने दूसरी बार अटेंप्ट देने का फैसला किया और साल 2022 में अपने दूसरे अटेंप्ट में उन्हें सफलता मिली. उनका चयन इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के लिए हुआ.
चौथे अटेंप्ट में बनी IAS
अपनी रैंक में सुधार लाने के लिए उन्होने तीसरी बार प्रयास करने का फैसला लिया, लेकिन साल 2023 में भी उनके रैंक में सुधार नहीं हो सका. जिस कारण उनकी सेवा अपग्रेड नहीं हो पाई. फिर भी सलोनी ने संयम बनाए रखा और साल 2024 में उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा का अपना चौथा अटेंप्ट दिया. अपने चौथे अटेंप्ट के लिए सलोनी ने पूरी मेहनत और लगन से तैयारी की. उनकी इसी परिश्रम और धैर्य का फल रहा कि उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 127वीं हासिल की और वो IAS के पद के लिए चुनी गई.
विदेश में पढ़ने का शानदार मौका, ऑस्ट्रेलिया की ये यूनिवर्सिटी दे रही 100% स्कॉलरशिप
UPSC एस्पिरेंट को सलोनी की सलाह
सलोनी ने अपनी इस सफलता से न केवल इतिहास रचा, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया. बल्कि, युवाओं के लिए एक मिसाल बनकर उभरी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता दो दिया. साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट को ईमानदारी के साथ मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने यूपीएससी एस्पिरेंट को धैर्य के साथ सही रणनीति बनाकर तैयारी करने की राई दी. सलोनी ने मुख्य रूप से कैंडिडेट को टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करने को कहा. साथ ही मन को भटकाने वाली चीजों से दूरी बनाने की राई दी.
धरती पर पहले मुर्गी आई या अंडा? फैक्ट के साथ यहां जान लें इसका सही जवाब