trendingNow12793856
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UPSC Success Story: एक IAS ऐसी भी, टीवी देखकर की UPSC की तैयारी, पहले अटेंप्ट में टॉपर बन रचा इतिहास

Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है, जिसे IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने अटेंप्ट में क्रैक किया और अफसर बनी. चलिए हम आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं.   

IAS सृष्टि जयंत देशमुख सक्सेस स्टोरी
IAS सृष्टि जयंत देशमुख सक्सेस स्टोरी
Deepa Mishra|Updated: Jun 09, 2025, 09:35 PM IST
Share

IAS Srushti Jayant Deshmukh Success Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है, जिसे तीन चरणों में आयोजित किया जाता है. हर साल आयोजित होने वाली यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में कुछ उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं और सरकारी अधिकारी बनते हैं. खासकर पहले अटेंप्ट में कुछ कैंडिडेट ही यूपीएससी क्रैक कर पाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया और IAS अफसर बनीं. आइए हम आपको प्रेरणा से भरी उनकी कहानी के बारे में बताते हैं. 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख
हम बात कर रहे हैं आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की, जो मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है. उनका जन्म 28 मार्च, 1996 में हुआ था. उनके पिता का नाम जयंत देशमुख है, जो एक निजी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और उनकी मां सुनीता देशमुख एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. सृष्टि ने अपनी स्कूलिंग भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से की है. उन्होंने 10वीं कक्षा में 10 CGPA और कक्षा 12वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. बच्चपन से ही सृष्टि पढ़ने-लिखने में काफी लगनशील और मेहनती थी. सृष्टि ने साल 2018 में भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग किया. हालांकि, इंजीनियरिंग में कुछ खास रुचि पैदा नहीं होने के चलते उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया. 

पहले अटेंप्ट में बनीं टॉपर 
सृष्टि ने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी एक सफल रणनीति के तहत की. उन्होंने ज्यादा ध्यान सेल्फ स्टडी पर दिया. इसके साथ ही वो डेली नियमित रूप से न्यूज पेपर पढ़ा करती है. ज्ञान को बढ़ाने के लिए वो टीवी पर जानकारीपूर्ण कार्यक्रम भी देखा करती थी. वो यूपीएससी की तैयारी के लिए दिन-रात घंटों पढ़ाई किया करती थी. उनके इस सफर में उनके माता-पिता ने भी उनका काफी सहयोग किया. इसी का परिणाम रहा कि सृष्टि ने साल 2018 में UPSC CSE की परीक्षा में अपने पहले अटेंप्ट में सफलता हासिल की. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 5 हासिल कर इतिहास रच दिया. वो अपने बैच की महिला टॉपर बन गई और उन्हें IAS पद के लिए चयनित किया गया. 

IPS की बेटी बनीं IAS, इंजीनियरिंग के बाद क्रैक किया UPSC, ऐसे रचा इतिहास

सृष्टि ने IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से की शादी 
जानकारी के लिए बता दें, सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद सृष्टि ट्रेनिंग के लिए मसूरी के प्रतिष्ठित लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) गई, जहां उनकी मुलाकात अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से हुई. समय के साथ दोनों के बीच बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे उनके बीच का रिश्ता प्यार में बदल गया. साल 2022 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. 

मौसम विभाग कब जारी करता है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट, क्या होता है इसका मतलब? 

Read More
{}{}