IAS Tapasya Parihar Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें तीन चरण प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने संसाधनों और सुविधाओं की कमी होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन के बलबूते देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसर बनी. चलिए हम आपको उनकी यूपीएससी जर्नी के बारे में बताते हैं.
IAS तपस्या परिहार
हम बात कर रहे हैं, आईएएस तपस्या परिहार की, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव जबेरा की रहने वाली हैं. तपस्या एक सामान्य परिवार से आती हैं, उनके पिता किसान हैं. तपस्या बच्चपन से ही काफी लगनशील और मेहनती थी. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की. 12वीं के बाद उन्होंने पुणे के ILS लॉ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. लॉ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला लिया, लेकिन पहले प्रयास में वो यूपीएससी प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर सकी.
AIIMS दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं, किस रैंक और कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन?
दूसरे अटेंप्ट में मिली सफलता
हालांकि, पहले अटेंप्ट में असफल होने के बाद भी तपस्या ने हौसला नहीं खोया. उन्होंने दूसरी बार प्रयास करने का फैसला लिया. अपने दूसरे अटेंप्ट के लिए उन्होंने रणनीति के तहत तैयारी की. तपस्या ने कोचिंग के बजाय सेल्फ स्टडी पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने मॉक टेस्ट्स और करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान दिया. वो पढ़ाई के साथ लगातार रिवीजन करने लगी. यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. उनकी मेहनत और त्याग का परिणाम रहा कि उन्होंने UPSC CSE 2017 में ऑल इंडिया रैंक 23वीं हासिल की. उनका चयन IAS के लिए हुआ और वो क्षेत्र के साथ देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई.
नहीं फूंके कोचिंग में पैसे, खुद से की पढ़ाई और IIT एंट्रेंस में पाई रैंक 1