trendingNow12865014
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

पिता किराना व्यापारी-मां होममेकर; बेटी ने दूसरे अटैंप्ट में क्रैक की UPSC, 106वीं रैंक के साथ बनेगी IPS

UPSC Success Story: पढ़ें माही शर्मा की सफलता की कहानी, जिन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक करके 106वीं रैंक हासिल की और अब IPS के ट्रेनिंग ले रही हैं. 

पिता किराना व्यापारी-मां होममेकर; बेटी ने दूसरे अटैंप्ट में क्रैक की UPSC, 106वीं रैंक के साथ बनेगी IPS
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 02, 2025, 07:39 PM IST
Share

IPS Mahi Sharma Success Story: आज के समय में हर एक इंसान सफल होना चाहता है. सबके अलग-अलग सपने होते हैं. हालांकि, इन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करना ही एक मात्र रास्ता होता, लेकिन इस दौरान हर किसी के जिंदगी में कई मुश्किलें आती है, जिससे इंसान टूट जाता है. ऐसे में सफलता उन्हें ही मिलती जो खुद को संभालकर इन रास्तों पर चलते हैं और लगातार मेहनत करते मंजलि तक पहुंच ही जाते हैं. ऐसे ही कुछ कहानी है माही शर्मा की जिन्होंने यूपीएससी के लिए जमकर तैयारी की और आज परीक्षा पास करके आईपीएस बनेगी. 

हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे राजगढ़ की रहने वाली माही शर्मा की, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा पास कल ली और अब आईपीएस बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं. माही शर्मा के पिता किराना व्यापारी हैं और मां होममेकर. 

माही बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार रहीं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में उन्होंने 10 सीजीपीए हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने राजगढ़ के स्कूल से 12वीं परीक्षा पास की. इसमें उन्होंने 94.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. 12वीं के बाद उन्होंने इंदौर के कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की. 

Trending GK Quiz: ऐसा कौन-सा जीव है जो बिना ऑक्सीजन के भी जिंदा रह सकता है?

बचपन से ही उनका सपना था कि वो सरकारी नौकरी करें. ऐसे में वह कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही परीक्षा की तैयारियों में जुट गई थीं. हालांक, इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पहले प्रयास में वह यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने और अधिक मेहनत किया दूसरे प्रयास में जीत हासिल कर ली. 2023 में माही ने 106वीं रैंक के साथ इस परीक्षा को पास कर लिया. फिलहाल वह आईपीएस ट्रेनिंग ले रही हैं. इसके बाद ही उन्हें पहली पोस्टिंग मिलेगी.  

Read More
{}{}