IAS Topper Harshita Goyal Success Tips: UPSC ने कल यानी 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए थे. इस बार भी लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया. बता दें कि यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ टॉप किया है. वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल ने ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है. हर्षिता ने जी मीडिया (Zee Media) को इंटरव्यू देते हुए अपनी सक्सेस टिप्स शेयर की हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा......
परिवार का नाम किया रोशन
इंटरव्यू देते हुए हर्षिता ने कहा "पहले तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं AIR 2 हूं. सपना पूरा हुआ मेरा IAS बनने का. सबसे ज्यादा मेरी फैमिली, मेरे पापा, मेरे भाई खुश हैं. मम्मा जो अभी मेरे साथ नहीं हैं लेकिन मम्मा बहुत खुशी होंगी. मेरे परिवार का नाम रोशन कर पाई मैं"
यह भी पढ़ें: UPSC पास करने के बाद क्या होता है? कहां होती है IAS, IPS की ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग...जानिए सबकुछ
प्रोफेशन से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं हर्षिता
हर्षिता गोयल ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि "मैंने बैचलर ऑफ कॉमर्स किया है एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से. मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हूं प्रोफेशन से. मेरे पापा का सपना था कि मैं सिविस सर्विस में आऊं, फिर CA बनने के बाद मेरे अंदर स्पार्क आया कि मुझे ट्राई करना चाहिए. इस वजह से और मेरे पापा की प्रेरणा ने मुझे मोटिवेट किया और आज फाइनली अचीव हुआ"
जब पढ़ने का मन न हो तो क्या करें?
हर्षिता ने कहा "पढ़ाई में कंसिस्टेंसी और डेडिकेटेड घंटे देने चाहिए. कभी कभी ऐसे दिन भी आएंगे कि पढ़ने का मन न करे, तो ऐसे में खुद को फोर्स नहीं करना चाहिए. खुद को समझना चाहिए कि क्या वर्क करेगा. दूसरों को देखकर उनके पीछे नहीं भागना चाहिए. मैंने आइडेंटिफाई किया कब मुझे ब्रेक लेने की जरूरत है, कब मुझे पढ़ना चाहिए. मैंने अपनी सुनी, दूसरों के बहकावे में आए बिना. ये सब चीजे आइडेंटिफाई करके ही आगे बढ़ पाएंगे."
यह भी पढ़ें: Career Tips: नौकरी करते हुए मत छोड़िए इंटरव्यू देने के मौके, मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे!
सोशल मीडिया का इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए हर्षिता ने बताया कि "सर मैं इंस्टाग्राम पर हूं, ऐसा नहीं है कि मैंने सोशल मीडिया पूरा बंद कर रखा था. मेरा ऐसा मानना है कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, नॉलेजएबल पेज फॉलो करेंगे तो आपको काम भी आ सकते हैं. उदाहरण के लिए इंस्टाग्राम पर पढ़ी हुई चीज प्रीलिम्स के MCQ में काम आ गई. आपके ऊपर डिपेंड करता है कि अगर डिस्ट्रैक्टिंग है तो बंद कर देना चाहिए. खुद पर कंट्रोल होना चाहिए और डेडिकेटेड होकर पढ़ना चाहिए."