trendingNow12845202
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UPSC Success Story: पहले अटेंप्ट में 1 नंबर से मिली मात, तो दूसरे में 21वीं रैंक लाकर रच दिया इतिहास, बन गईं अफसर

Mridupani Nambi Success Story: हैदराबाद की आईईएस मृदुपाणि नंबी पहले अटेंप्ट में मात्र एक अंक से चूंकने के बाद दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 21वीं हासिल की. चलिए हम आपको उनकी प्रेरणादायक सफलता की कहानी के बारे में बताते हैं.   

UPSC Success Story: पहले अटेंप्ट में 1 नंबर से मिली मात, तो दूसरे में 21वीं रैंक लाकर रच दिया इतिहास, बन गईं अफसर
Deepa Mishra|Updated: Jul 18, 2025, 01:15 PM IST
Share

UPSC Topper IES Mridupani Nambi Success Story: इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) परीक्षा, जिसे इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) भी कहा जाता है, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफलता हासिल कर पाते हैं. कई कैंडिडेट तो सालों साल प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पहले अटेंप्ट में सिर्फ एक मार्क्स से पीछे रहने के बाद भी हार नहीं मानी और दूसरे अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 21वीं हासिल कर सफलता का परचम लहराया. 

रेलवे में 1010 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका

 

IES मृदुपाणि नंबी
हम बात कर रहे हैं आईईएस मृदुपाणि नंबी की, जो मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली है. मृदुपाणि UPSC IES 2022 बैच की ऑफिसर हैं. साल 2020 में मृदुपणि ने अपना पहला अटेंप्ट दिया था, लेकिन प्रीलिम्स में सिर्फ 1 अंक से वो पीछे रह गई. सिर्फ एक अंक से निराशा मिलने के कारण मृदुपाणि ने कसम खाई की वो फोन को हाथ तक नहीं लगाएगी. 

10वीं पास के लिए शानदार मौका, BHEL में 515 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

दूसरे अटेंप्ट में हासिल की AIR-21
मृदुपाणि ने दूसरी बार अटेंप्ट देने का फैसला लिया. उन्होंने अपने दूसरे प्यास के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा मेहनत की और साल 2022 में यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा में एक बार फिर शामिल हुई. अपने दूसरे अटेंप्ट में मृदुपाणि ने वो करके दिखाया, जिसका उन्होंने संकल्प लिया था. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 21वीं हासिल की. उन्हें  IES के लिए चुना गया और उनकी पोस्टिंग मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन में हुआ. 

ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती,ऐसे करें अप्लाई

इंजीनियरिंग के बाद क्रैक किया UPSC
मृदुपाणि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद से ही पूरी की है. इसके बाद उन्होंने जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, हैदराबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग किया. इंजीनियरिंग के दौरान ही उनका मन यूपीएससी की ओर गया. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद मृदुपाणि ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से डिजिटल सिस्टम सब्जेक्ट से एमटेक किया. एमटेक के बाद वो यूपीएससी आईईएस की तैयारी में जुट गई.  मृदुपाणि की सफलता आज के समय में लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. मृदुपाणि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है. वो आए दिन खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. 

कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले पिता की बेटी ने NEET में बिखेरा जलवा, 33वीं रैंक...

Read More
{}{}