Vaibhav Paitwar Success Story: "चुनौतियों से डरना कैसा, जब हौसलों में है जान, हर मुश्किल को पार करके, हम बनेंगे कामयाबी की मिसाल." महाराष्ट्र के नांदेड के रहने वाले वैभव पईतवार ने इस शायरी को अपनी मेहनत और जुनून के बलबूते सत्य कर के दिखाया है. उन्होंने पैरों से पेपर लिखकर महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है और राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) के पद के लिए नियुक्त हुए हैं. चलिए हम आपको उनकी संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक जर्नी के बारे में बताते हैं.
GK Quiz: भारत में पाकिस्तान नाम का गांव किस राज्य में स्थित है?
दर्दनाक हादसा
वैभव एक सामान्य परिवार से आते हैं. वो महाराष्ट्र के नांदेड के रहने वाले हैं. जो अपनी मां और भाई के साथ सिडको परिसर के गुरुवार बाजार इलाके में एक टीन के मकान में रहते हैं. उनके पिता का देहांत 10वीं कक्षा में ही हो गया था. जिसके बाद उनकी मां मजदूरी कर के किसी तरह अपने बच्चों का भरण-पोषण करती हैं. बचपन में ही वैभव के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ था. दरअसल, जब 2008 में वैभव 10वीं क्लास में थे, तब पतंग उड़ाते समय वो हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. जिस कारण उनका दोनों हाथ पूरी तरह से झुलस कर हमेशा के लिए बेकार हो गया था. एक झटके में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे के ऊपर इस हादसे के दर्द को कभी हावी नहीं होने दिया. हाथ जाने के बाद भी वैभव ने अपनी तकदीर खुद के दम पर लिखी.
पिता ने बेचा मकान, इस IAS ने कुछ ऐसे तय किया संघर्ष से सफलता का रास्ता,बना UPSC टॉपर
राजस्व सहायक
हादसे के बाद खुद को कोसने के बजाय वैभव ने पैरों से लिखने का अभ्यास शुरू किया और अपनी पढ़ाई चालू रखी. वो कड़ी मेहनत और लगन के साथ दिन में कई-कई घंटे पढ़ाई किया करते थे. वैभव के उसी मेहनत और जुनून का परिणाम रहा कि उन्होंने MPSC परीक्षा में सफलता हासिल की. वो अब मुंबई में राजस्व सहायक के रूप में काम करेंगे. वैभव के हौसले और मेहनत से हासिल की गई उनकी ये सफलता अब उन लोगों के लिए मिसाल बन गई है. जो हर दिन अपनी जिंदगी में चुनौतियों का सामना करते हुए, सपने को साकार करने के लिए लगनशील है. वैभव की सफलता इस बात का जीवंत उदाहरण है कि अगर इंसान दिमागी रूप से मजबूत है, तो शारीरिक कमी उसके सफलता में अड़चन तो ला सकता है, लेकिन सफल होने से नहीं रोक सकता.
जल्द जारी होगा इंडियन आर्मी अग्नीवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट,ऐसे कर सकेंगे चेक