trendingNow12721441
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

बैंक में चाहिए मोटी सैलरी और धांसू नौकरी? ये 6 सीक्रेट टेक्निकल स्किल्स आपको बना सकते हैं बॉस का फेवरेट!

Banking Sector Jobs: बैंक नौकरी के लिए अलग अलग जॉब प्रोफाइल पर वैकेंसी निकालती है. अब आपको तय करना है कि आपको कौन सी जॉब के लिए अप्लाई करना है.

बैंक में चाहिए मोटी सैलरी और धांसू नौकरी? ये 6 सीक्रेट टेक्निकल स्किल्स आपको बना सकते हैं बॉस का फेवरेट!
chetan sharma|Updated: Apr 18, 2025, 10:15 AM IST
Share

High Salary Job in Bank: बैंक में नौकरी पाना आजकल आसान नहीं है. अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो लिंक्डइन ने इसमें आगे बढ़ने के लिए 6 खास टेक्निकल स्किल्स बताए हैं, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए.

फाइनेंशियल एनालिसिस (Financial Analysis): इसका मतलब है फाइनेंशियल स्टेटमेंट को समझना और उनका मूल्यांकन करना, पैसे के आने-जाने को समझना और अलग-अलग अनुपातों का विश्लेषण करना. ये स्किल्स आपको किसी व्यक्ति या बिजनेस की फाइनेंशियल हेल्थ का अंदाजा लगाने में मदद करते हैं.

रेगुलेटरी समझ (Regulatory Acumen): अगर आप बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं या इसमें तरक्की करना चाहते हैं, तो आपको कानूनों और नियमों जैसे डॉड-फ्रैंक एक्ट, सारबेंस-ऑक्सले एक्ट (SOX) और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (AML) प्रोटोकॉल के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

टेक्नोलॉजी प्रोफिशिएंसी (Technology Proficiency): आपको डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म, साइबर सिक्योरिटी के बेसिक सिद्धांतों और डेटा एनालिसिस सॉफ्टवेयर के बारे में पता होना चाहिए. डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए SQL या डेटा एनालिसिस के लिए Python जैसी प्रोग्रामिंग लेंगुएज की नॉलेज आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.

रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management): इसका मतलब है फाइनेंशियल रिस्क की पहचान करना, उनका आकलन करना और उन्हें कम करने के तरीके ढूंढना. बैंकिंग में मार्केट रिस्क, क्रेडिट रिस्क, ऑपरेशनल रिस्क और लिक्विडिटी रिस्क को समझना जरूरी है. टेक्निकल रिस्क मॉडलिंग, स्ट्रेस टेस्टिंग और रिस्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की जानकारी भी बहुत अहम है.

Success Story: यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट होने के बाद भी नहीं लिया प्लेसमेंट, ऐसी है दिशा के SDM बनने की स्टोरी

प्रॉडक्ट नॉलेज (Product Knowledge): बैंकिंग सेक्टर को अच्छी तरह से समझने के लिए बैंकिंग प्रोडक्ट्स की गहरी जानकारी होना जरूरी है. आपको अलग-अलग तरह के लोन, मॉर्टगेज, इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के बारे में पता होना चाहिए.

Top 10 Toughest Exam: ये हैं दुनिया के 10 सबसे टफ एग्जाम! एक तो 2 दिन, 9 घंटे का है! लिस्ट में 3 अपने भारत के...

क्लाइंट इंटरेक्शन (Client Interaction): ग्राहकों से बातचीत करना भी एक जरूरी स्किल है. आपको कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) सिस्टम और कम्युनिकेशन टूल्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ताकि आप ग्राहकों को अच्छी सर्विस दे सकें.

Quiz: वो कौन है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?

Read More
{}{}