Amazing Facts: आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि हमारे देश में अलग-अलग गाड़ियों पर अलग-अलग रंगों के नंबर प्लेट लगे होते हैं, लेकिन आपने कभी ये सोचा कि ऐसा क्यों होता है या क्या होता है इन अलग-अलग रंगों का मतलब. अगर आप नहीं जानते तो इस खबर में हम आपको बताएंगे क्या होता है इन लाल, पीले, हरे और सफेद रंगों का मतलब. दरअसल, इन रंगों के पीछे खास वजह है.
सफेद रंग- सफेद रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर लगाई जाती है, जो प्राइवेट यूज के लिए होती हैं. जैसे- आपके घर में जो कार या बाइक होगी, उनपर सफेद रंग की नंबर प्लेट होगी.
लाल रंग- लाल रंग की नंबर प्लेट बहुत खास होती है. ये सिर्फ भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती हैं. इनपर नंबर की जगह अशोक चिह्न लगाया जाता है.
पीली रंग- पीली नंबर की नंबर प्लेट उन गाड़ियों पर लगती है जो सार्वजनिक होते हैं यानी की उनका कमर्शियल यूज होता हो. जैसे- बस, ऑटो, टैक्सी, कैब आदि. इसके अलावा माल वाहन जैसे ट्रक, मिनी ट्रक, छोटी हाथी आदि. इन सभी कमर्शियल यूज वाली गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवरों के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
Air Hostess बनना नहीं आसान! 18 घंटे की लंबी फ्लाइट में ऐसे खुद को एक्टिव रखती हैं एयर होस्टेस
नीली रंग- नीली नंबर प्लेट सिर्फ उन गाड़ियों पर लगाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल विदेश प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है. नीले रंग की नंबर प्लेट गाड़ियों में विदेशी राजदूत या फिर राजनयिक यात्रा करते हैं.
हरा रंग- हरे रंग की नंबर प्लेट हमारे देश में नई है. इस रंग की प्लेट सिर्फ उन गाड़ियों पर लगाई जाती हैं जो इलेक्ट्रिक हों. जैसे- ई-रिक्शा. हरे नंबर प्लेट वाली गाड़ियां भी पीली रंग की नंबर प्लेट जैसी ही होती है. यानी की इसे प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.