trendingNow12836043
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

कब बना था दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI, कौन था पहला बॉस, जानें सब कुछ

When Was BCCI Formed: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का गठन कब हुआ था और इसके पहले अध्यक्ष कौन थे. आइए हम आपको बताते हैं.   

कब बना था दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI, कौन था पहला बॉस, जानें सब कुछ
Deepa Mishra|Updated: Jul 11, 2025, 07:15 PM IST
Share

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), आज के समय में एक ऐसा नाम है, जिसे दुनियाभर में लोग पहचानते हैं. BCCI भारत में क्रिकेट के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. क्रिकेट की दुनिया में इसे सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के रूप में जाना जाता है. कहा जाता है कि BCCI के पास अकेले इतना पैसा है कि दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड एक साथ भी हो जाए, तो वो BCCI का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. अगल आप एक क्रिकेट प्रेमी है, तो आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर से आया होगा कि BCCI का गठन कब हुआ था. इसके पहले अध्यक्ष कौन थे. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

BCCI के पहले अध्यक्ष 
BCCI का गठन 1 दिसंबर, 1928 में हुआ था और इसके पहले अध्यक्ष (Chairman) R.E. ग्रांट गोवन और पहले सचिव (Secretary) एंथनी डी मेलो थे . BCCI का हेड क्वार्टर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थित है. वहीं, बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजी बिन्नी और सचिव जय शाह हैं. बीसीसीआई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार हैं. 

GK Quiz: शरीर का वो कौन सा अंग है, जो खराब होने के बाद खुद को ठीक कर सकता है?

BCCI की कुल संपत्ति 
BCCI भारत में क्रिकेट के संचालन के लिए एक शीर्ष निकाय है. यह एक ऐसी संस्था है, जो भारत में क्रिकेट से संबंधित सभी मामलों का प्रबंधन करती है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन, खिलाड़ियों का चयन और ट्रेनिंग शामिल होता है. जानकारी के लिए बता दें, BCCI का लोगों 'ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इंडिया' से लिया गया है. BCCI की इनकम का मुख्य स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के पास कुल संपत्ति करीब 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 18,878 करोड़ रुपये हैं. 

कीबोर्ड में स्पेस बार का साइज सबसे बड़ा क्यों होता है? जानें यहां इसके पीछे का लॉजिक

Read More
{}{}