trendingNow12867822
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Independence Day 2025: भारतीय इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे 78वां या 79वां? जानें यहां

Independence Day 2025: भारत में इस साल 2025 में भारतीयों द्वारा कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, 78वां या 79वां. आइए आपको बताते हैं.   

Independence Day 2025: भारतीय इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे 78वां या 79वां? जानें यहां
Deepa Mishra|Updated: Aug 05, 2025, 08:14 AM IST
Share

Independence Day 2025: भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह दिन सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक है. शायद ही कोई ऐसा भारतीय हो जिसे इस दिन का महत्व न पता हो, क्योंकि करीब 200 सालों की क्रूर अग्रेजी हुकुमत और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था. देश की धरती से अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ा गया था. 

78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस?
ऐसे में जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस की तारीख नजदीक आ रही है और तैयारियां तेज हो रही है, लोगों के मन में एक सवाल और कन्फ्यूजन उठ रहा है कि आखिर इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. भारतीय 2025 में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे या 79वां. बता दें, इस साल भारतीय 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और भारत अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर लेगा. 15 अगस्त, 2025 को भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. जो 1947 में देश की आजादी के बाद से 78 साल पूरे होने का प्रतीक है.

इस दिन घोषित किए जाएंगे नीट पीजी 2025 के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक और डाउनलोड 

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 15 अगस्त, 1947 को ही पहली बार आजादी के बाद स्वतंत्रता दिवस का जश्न लाल किले पर तिरंगा फहराकर मनाया था. इसलिए हर साल इस दिन को भारत में एक त्योहार के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद और नमन करते हुए मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. वहीं, देश के मौजूदा प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करते हैं. इस साल पीएम मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराते हुए देश को संबोधित करेंगे. जिस परंपरा को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था. 

स्वतंत्रता दिवस थीम 
हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस थीम को घोषित किया जाता है. ऐसे में इस वर्ष की थीम 'स्वतंत्रता का सम्मान, भविष्य को प्रेरणा' है. हाल ही पहलगाम में हुए क्रूर हमले के कारण इस साल स्वतंत्रता दिवस आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएगा.  

GK Quiz: टाइटैनिक जहाज किस वर्ष समुद्र में डूब गया था?

Read More
{}{}