trendingNow12842468
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

कौन हैं ये IAS? NHAI पर ऑन द स्पॉट ठोका जुर्माना, PD सस्पेंड; वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह!

IAS officer Arpit Sagar: अर्पित को दिसंबर 2024 में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट डेवलपेंट ऑफिसर (DDO) का अवार्ड मिला था. अपनी इस रोल से पहले, वह वडोदरा नगर निगम में उपायुक्त थीं.

कौन हैं ये IAS? NHAI पर ऑन द स्पॉट ठोका जुर्माना, PD सस्पेंड; वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह!
chetan sharma|Updated: Jul 16, 2025, 02:10 PM IST
Share

Who is Arpit sagar: खराब और गड्ढों वाली सड़कें होना आम बात है, लेकिन एक महिला अधिकारी इस समस्या के खिलाफ कार्रवाई करके खूब वाहवाही बटोर रही हैं. यह हैं आईएएस अधिकारी अर्पित सागर, जिन्होंने हाल ही में गुजरात में सड़कों की खराब हालत को लेकर सख्त कदम उठाए हैं.

एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद से गोधरा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 47 (NH47) पर भारी संख्या में गड्ढे होने के कारण उन्होंने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी पर जुर्माना लगाया, जिसके बाद वे चर्चा में आईं.

उनके इस साहसिक कदम ने न केवल जनता को प्रभावित किया है, जिन्हें सड़कों में सुधार की सख्त जरूरत थी, बल्कि उन सरकारी अधिकारियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है जो काम पूरा करने की फॉर्मेलिटी निभाकर जिम्मेदारी से बचते हैं.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली अर्पित सागर इस समय गुजरात के महिसागर जिले की कलेक्टर हैं. महिसागर सड़क सुरक्षा समिति अभियान के तहत उन्होंने 18 जून से 7 जुलाई तक रोजाना 500 रुपये का जुर्माना लगाकर यह कार्रवाई की. वह गुजरात की पहली आईएएस अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने सड़क प्रबंधन में अनियमितताओं के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है.

सागर ने उस कंपनी पर भी जुर्माना लगाया जिसने सड़क बनाई थी और कहा कि गड्ढे भरने तक जुर्माना बढ़ता रहेगा. उनकी यह कार्रवाई ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व वाला सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय हाल ही में रोड मैनेजमेंट, खासकर जामनगर-अमृतसर राजमार्ग की खराब स्थिति को लेकर आलोचना का सामना कर रहा है. जब यह स्थिति सामने आई, तो पालनपुर के परियोजना निदेशक (PD) को सस्पेंड कर दिया गया और प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाया गया.

NEET-UPSC में फेल, Rolls-Royce ने दी ₹72 लाख की नौकरी, मिलिए कंपनी की सबसे छोटी एम्प्लॉयी से

कौन हैं आईएएस अधिकारी अर्पित सागर?

अर्पित को दिसंबर 2024 में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट डेवलपेंट ऑफिसर (DDO) का अवार्ड मिला था. बरेली की रहने वाली इस महिला ने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. उन्होंने एनआईटी प्रयागराज से बी.टेक की डिग्री हासिल की, लेकिन तकनीक में करियर बनाने के बजाय जनता की सेवा करने का फैसला किया. अपनी इस रोल से पहले, वह वडोदरा नगर निगम में उपायुक्त थीं. उन्होंने वलसाड में जिला विकास अधिकारी (DDO) का पद भी संभाला और बाद में महिसागर में नेहा कुमारी ने उनकी जगह ली.

UPSC Success Story: पिताजी चला रहे थे DTC बस, जेब में फोन बजा- आवाज आई: पापा मैं IAS बन गई, फिर हुआ ये..

Read More
{}{}