Success Story of IPS Vikash Kumar: कर्नाटक कैडर के आईपीएस विकास कुमार का नाम इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)की जीत के जश्न के दौरान हुए भगदड़ में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, अब उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इस खबर में जानिए कौन हैं विकास कुमार और उन्होंने कहां से की है पढ़ाई?
कौन हैं IPS विकास कुमार?
बता दें, विकास कुमार का जन्म बिहार के मुंगेर में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली की शिक्षा झारखंड के सैनिक स्कूल से की, जहां उन्होंने अनुशासन से काम करना सीखा. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से भूगोल में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. फिर उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. इतनी पढ़ाई करने के बाद उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास की और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) क्लियर करके क्वालिफाइड लेक्चरर बन गए.
हालांकि, उनका सपना और बड़ा था इसलिए उन्होंने साल 2004 में यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर आईपीएस बनें. उन्हें कर्नाटक कैडर मिला. उन्हें पहली पोस्टिंग कर्नाटर के भटकल में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एएसपी (ASP) के रूप में मिली थी.
4 जून को क्या हुआ था?
जानकारी के लिए बता दें, 4 जून 2025 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB का जश्न मन रहा था. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद विकास कुमार समेत पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. ऐसे में विकास कुमार ने अपने निलंबन को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) में चुनौती दी. अब उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया.