trendingNow12825654
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

कौन हैं IPS विकास कुमार? बेंगलुरु भगदड़ में हुए थे सस्पेंड! अब निलंबन हुई रद्द, UPSC ही नहीं NET JRF भी कर चुके हैं पास

IPS Vikash Kumar Success Story: कर्नाटक कैडर के आईपीएस विकास कुमार आजकल काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं. आईपीएल फाइनल मैच के दौरान बेंगलुरु में हुए भगदड़ मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था, हालांकि, अब उनका निलंबन रद्द हो गया है. खबर में जानें कौन हैं आईपीएस विकास कुमार.   

कौन हैं IPS विकास कुमार? बेंगलुरु भगदड़ में हुए थे सस्पेंड! अब निलंबन हुई रद्द, UPSC ही नहीं NET JRF भी कर चुके हैं पास
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 03, 2025, 09:40 PM IST
Share

Success Story of IPS Vikash Kumar: कर्नाटक कैडर के आईपीएस विकास कुमार का नाम इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)की जीत के जश्न के दौरान हुए भगदड़ में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, अब उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इस खबर में जानिए कौन हैं विकास कुमार और उन्होंने कहां से की है पढ़ाई? 

कौन हैं IPS विकास कुमार?
बता दें, विकास कुमार का जन्म बिहार के मुंगेर में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली की शिक्षा झारखंड के सैनिक स्कूल से की, जहां उन्होंने अनुशासन से काम करना सीखा. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से भूगोल में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. फिर उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. इतनी पढ़ाई करने के बाद उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास की और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) क्लियर करके क्वालिफाइड लेक्चरर बन गए. 

फिल्म, एक्टिंग या फिर स्क्रीनप्ले राइटिंग में बनाना है करियर? जानें कहां और कैसे कर सकते हैं इसके लिए पढ़ाई

हालांकि, उनका सपना और बड़ा था इसलिए उन्होंने साल 2004 में यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर आईपीएस बनें. उन्हें कर्नाटक कैडर मिला. उन्हें पहली पोस्टिंग कर्नाटर के भटकल में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एएसपी (ASP) के रूप में मिली थी. 

4 जून को क्या हुआ था?
जानकारी के लिए बता दें, 4 जून 2025 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB का जश्न मन रहा था. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद विकास कुमार समेत पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. ऐसे में विकास कुमार ने अपने निलंबन को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) में चुनौती दी. अब उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया. 

CUET UG Result: ये हैं देश की टॉप 20 यूनिवर्सिटीज, जहां सीयूईटी स्कोर के जरिए मिलेगा एडमिशन, नाम कर लें नोट

Read More
{}{}