trendingNow12842654
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

अरुणाचल-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी डॉ.सागर प्रीत हुड्डा बने चंडीगढ़ के नए DGP, जानें कौन हैं ये IPS

Chandigarh New DGP: एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नया डीजीपी बना गया है. पढ़ें कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी. 

अरुणाचल-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी डॉ.सागर प्रीत हुड्डा बने चंडीगढ़ के नए DGP, जानें कौन हैं ये IPS
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 16, 2025, 04:19 PM IST
Share

Who is Chandigarh New DGP: आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नया डीजीपी बनाया गया है. बुधवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए उन्हें दिल्ली से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया है. वह एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं. बता दें, वर्तमान में चंडीगढ़ डीजीपी का कार्यभार आईपीएस पुष्पेंद्र कुमार संभाल रहे थे.

60, 67 और 68 उम्र के तीन बुजुर्गों ने क्रैक कर ली NEET परीक्षा, दो पहले से हैं वकील! अब बनेंगे डॉक्टर

कौन हैं चंडीगढ़ के नए डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ?
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के नए डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने 1997 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्हें आईपीएस के रूप में चुना गया. 23 अगस्त 1997 से उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत की. उन्हें AGMUT कैडर के तहत अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेशों में तैनाती मिली. हालांकि, चंडीगढ़ से उनका पहले भी नाता रहा है. वह पहले चंडीगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. सागर प्रीत हुड्डा के पास काफी सालों का अनुभव है. वहीं, उन्होंने दिल्ली में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. 

कहां से की है पढ़ाई?
डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने 1989 से 1991 तक पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. वहीं, 1991 से 1997 तक उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी की. उन्होंने 2006 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से लीडरशीप और ग्लोबलाइजेशन में भी एक कोर्स किया है. इसके बाद उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से लोक वित्त में सर्टिफिकेट हासिल किया. साथ ही उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवर्ड एस. मेसन फेलो के रूप में लोक नीति विश्लेषण में मास्टर की डिग्री हासिल की. 

AIIMS में नौकरी का मौका; हजारों पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 81100 तक सैलरी! जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई?

Read More
{}{}