Who is Chandigarh New DGP: आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नया डीजीपी बनाया गया है. बुधवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए उन्हें दिल्ली से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया है. वह एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं. बता दें, वर्तमान में चंडीगढ़ डीजीपी का कार्यभार आईपीएस पुष्पेंद्र कुमार संभाल रहे थे.
IPS Dr Sagar Preet Hooda appointed as DGP Chandigarh pic.twitter.com/ydwgZPSRoP
— ANI (ANI) July 15, 2025
कौन हैं चंडीगढ़ के नए डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ?
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के नए डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने 1997 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्हें आईपीएस के रूप में चुना गया. 23 अगस्त 1997 से उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत की. उन्हें AGMUT कैडर के तहत अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेशों में तैनाती मिली. हालांकि, चंडीगढ़ से उनका पहले भी नाता रहा है. वह पहले चंडीगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. सागर प्रीत हुड्डा के पास काफी सालों का अनुभव है. वहीं, उन्होंने दिल्ली में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं.
कहां से की है पढ़ाई?
डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने 1989 से 1991 तक पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. वहीं, 1991 से 1997 तक उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी की. उन्होंने 2006 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से लीडरशीप और ग्लोबलाइजेशन में भी एक कोर्स किया है. इसके बाद उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से लोक वित्त में सर्टिफिकेट हासिल किया. साथ ही उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवर्ड एस. मेसन फेलो के रूप में लोक नीति विश्लेषण में मास्टर की डिग्री हासिल की.