Police Department Big Officer: पुलिस विभाग में जब पद की बात आती है तो कई बार कन्फयूजन हो जाता है कि सबसे बड़ा अफसर कौन होता है? आज हम आपके इस असमंजस को खत्म करने जा रहे हैं. यहां आज हम आपको बता रहे हैं कि पुलिस में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है, पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा पावर किसके पास होती हैं.
डीजीपी
भारतीय पुलिस सेवा में डीजीपी का पद सबसे बड़ा होता है. डीजीपी बनने के लिए एक अधिकारी को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है और उसे आईपीएस कैडर में शामिल होना होता है. आईपीएस अधिकारी अपने करियर में एएसपी, एसपी, एसएसपी और डीआईजी के पदों से होते हुए डीजीपी बनते हैं.
डीआईजी
उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के बाद अधिकारी महानिरीक्षक (आईजीपी) बनते हैं. आईजीपी के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) का पद मिलता है. करियर में सबसे ऊंचा पद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का होता है. डीजीपी पूरे राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
आईजी (IG)
पुलिस विभाग में डीजीपी के ठीक नीचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) का पद होता है. एडीजीपी बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है. कई साल तक पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में काम करने के बाद उन्हें एडीजीपी के पद पर प्रमोशन किया जाता है. एडीजीपी पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करते हैं और उनके अधीन उप महानिरीक्षक (डीआईजी) काम करते हैं.
DIG (पुलिस उपमहानिरीक्षक)
पुलिस विभाग में डीआईजी का मतलब होता है उप महानिरीक्षक. डीआईजी रैंक के अधिकारियों को पहचानने का एक तरीका है उनके कंधे पर लगे तीन स्टार. डीआईजी, एसपी या डीसीपी से सीनियर होते हैं और आईजी के निर्देशों का पालन करते हैं.
SSP (सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस)
सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का पद पुलिस विभाग में एक अहम पद है. इस पद पर पहुंचने के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है, बल्कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर काम करने वाले अधिकारियों को ही प्रमोशन देकर एसएसपी बनाया जाता है. भारत में बड़े शहरों, ज्यादा आबादी वाले इलाकों या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक को ही एसएसपी कहा जाता है. एसएसपी की वर्दी पर दो स्टार होते हैं. ये जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
एसपी (Superintendent Of Police)
भारत के हर जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एसपी को तैनात किया जाता है. चाहे वह शहर हो या गांव, बड़ा शहर हो या छोटा, एसपी उस पूरे जिले की पुलिस का प्रमुख होता है. ये अधिकारी विशेषकर उन इलाकों में जरूरी होते हैं जहां आबादी घनी हो, या जहां नक्सली एक्टिविटीज हों.
सर्कल ऑफिस
पुलिस विभाग में पदानुक्रम के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आते हैं. एएसपी के बाद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) या सर्कल ऑफिसर (सीओ) आते हैं.
Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM
सीओ राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद इस पद पर आते हैं. सीओ के बाद क्रमशः निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और हवलदार आते हैं. पुलिस विभाग में सबसे निचला पद सिपाही का होता है.
UPSC Success Story: एक सवाल और हो गया UPSC में सिलेक्शन, ऐसी है वैष्णवी के IAS बनने की कहानी