trendingNow12718526
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: कौन हैं लखनऊ के DM? जिनके खिलाफ चुनाव में अखिलेश ने खोला था मोर्चा, पत्नी भी हैं IAS अफसर

Who Is IAS Vishak G Iyer?: विशाख अय्यर को कानपुर का जिलाधिकारी दो बार बनाया गया. बाद में उन्हें अलीगढ़ का डीएम बनाया गया.

Success Story: कौन हैं लखनऊ के DM? जिनके खिलाफ चुनाव में अखिलेश ने खोला था मोर्चा, पत्नी भी हैं IAS अफसर
chetan sharma|Updated: Apr 16, 2025, 07:10 AM IST
Share

Lucknow DM,  IAS Vishak G Iyer: आज हम आपको देश के सबसे बड़े राज्य की राजधानी के डीएम आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर की कहानी के बारे में बता रहे है. जी हां आपने एकदम सही समझा हम लखनऊ की बात कर रहे हैं. वह केरल के रहने वाले हैं.

2011 बैच के आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. उनका जन्म केरल में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं पूरी की. बीटेक डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में कदम रखा. प्रशासनिक सेवा में आने के बाद अलग अलग अहम पदों पर काम किया है.

विशाख अय्यर ने अपने करियर की शुरुआत वाराणसी और मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद से की. इसके बाद वह हमीरपुर और चित्रकूट के जिलाधिकारी बने. विशाख अय्यर को कानपुर का जिलाधिकारी दो बार बनाया गया. बाद में उन्हें अलीगढ़ का डीएम बनाया गया, जहां उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए.

विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की शिकायत के बाद उन्हें कानपुर डीएम पद से हटा दिया गया था. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन्हें \मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त कर दिया था. उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कर दिया गया था.

क्या आप भी अपनी सैलरी से नाखुश हैं? ये 7 सीक्रेट टिप्स जान लो, बॉस खुद बढ़ाएंगे आपकी तनख्वाह!

2019 में हुई शादी: विशाख अय्यर और अपूर्वा दुबे ने 2019 में शादी की. यह शादी केरल में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. दोनों ही अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका निभाते रहे हैं. आईएएस अपूर्वा दुबे 2013 बैच की अफसर हैं. यूपीएससी की वह टॉपर रह चुकी हैं. अपने दूसरे प्रयास में ही अर्पूवा ने यूपीएससी क्‍वालीफाई कर लिया था.

फ्री में गरीब बच्चों को पढ़ाकर संचिता बनीं SDM फिर IFS, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

Read More
{}{}