Interesting Facts About Fighter Jets: आप सभी ने फाइटर जेट (Fighter Jets) का नाम सुना भी होगा और देखा भी होगा. आसमान में उड़ते ये लड़ाकू विमान देश की ताकत के प्रतीक होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अधिकतर फाइटेर जेट ग्रे रंग के क्यों होते हैं. ये सिर्फ एक संयोग है या इसके पीछे कोई मकसद है, चलिए मन में उठ रहे इन सभी सवालों का आपको जवाब बताते हैं.
ग्रे कलर से क्या होगा?
फाइटर जेट्स हमेशा ऊंची-ऊंचाइयों पर उड़ते हैं, जहां सूरज की यूवी किरणें जमीन से दोगुनी तेज होती है. ऐसे में जेट की बॉडी पर सुरक्षा ना तो वह तेजी से खराब हो सकती है. जेट पर पेंट एक कवर का काम करता है. खासकर वो रंग जो यूवी किरण (UV Rays) और नमी से बचाए. ऐसे में ग्रे रंग सबसे बेस्ट कलर माना जाता है.
विदेश जाकर करना है एमबीबीएस? जानें रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान में कितनी है MBBS Fees
क्यों फाइटर जेट ग्रे कलर के होते?
ग्रे रंग के पीछे तकनीकी और रणनीतिक दोनों ही कारण है. ये रंग आसमान में जेट को छिपने में मदद करता है क्यों ये कलर आसमान के रंग से मिलता-जुलता होता है. खासकर बादलों और ऊंचाई पर, जिसकी वजह से दुश्मन इसे सही से नहीं देख सकते हैं. इसके साथ ही ग्रे कलर ऐसा होता है जो सुबह, शाम, दोपहर किसी भी समय ज्याजा रिफ्लेक्ट नहीं करता है. वहीं, ग्रे कलर पर धूल और स्क्रैच भी कम दिखता है. इसलिए इसकी साफ-सफाई और देखभाल आसानी से हो जाती है.
दुनिया के टॉप फाइट जेट्स के रंग
एफ-22 रैप्टर: लाइट और डार्क ग्रे कलर का
राफेल: ग्रे और हल्का नीला
सुखोई एस-57: ग्रे, व्हाइट और हल्का ब्लू मिक्स
तेजस: ग्रे और ब्लू मिक्स