trendingNow12585244
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Winter Vacation: अब नोएडा में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल बंद, देश में कहां-कहां हो गईं विंटर वेकेशन

School Winter Vacation 2025: कुछ दिनों से नोएडा में औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Winter Vacation: अब नोएडा में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल बंद, देश में कहां-कहां हो गईं विंटर वेकेशन
chetan sharma|Updated: Jan 02, 2025, 08:40 PM IST
Share

Winter Vacation Holiday Notice in School 2025: नोएडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी के अलावा यूपी और अन्य बोर्ड की नर्सरी से आठवीं तक के क्लास को बंद कर दिया गया है. यह आदेश गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जारी किया है. डीएम ने साफ कहा कि अगले आदेश तक सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. इसके बाद स्कूल कब खोले जाएंगे, इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. कुछ दिनों से नोएडा में औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. फिलहाल भीषण सर्दी से निजात नहीं मिलने की संभावना है. वहीं, शीतलहर का प्रकोप भी जारी है.

अगर नोएडा के मौजूदा तापमान की बात करें तो अगले सोमवार तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा में अधिकांश स्कूल 10 जनवरी तक पहले ही बंद हैं. कई स्कूल खुले थे. जिनको लेकर आदेश जारी किया गया. आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

दिल्ली: दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. स्कूल 16 जनवरी को फिर से खुलेंगे.

पंजाब: शीतलहर के चलते सरकार ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब पंजाब के स्कूलों में 7 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. पहले स्कूल 1 जनवरी को खुलने थे.

राजस्थान: राजस्थान में स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि, कड़ाके की ठंड को देखते हुए इन छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है.अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक अधिकारियों से जुड़े रहें.

हरियाणा: हरियाणा में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.

झारखंड और मध्य प्रदेश: झारखंड में सरकारी स्कूल 6 जनवरी को खुलेंगे, जबकि मध्य प्रदेश के स्कूल 5 जनवरी को खुलेंगे.

जम्मू और कश्मीर: जम्मू और कश्मीर में 5वीं और 12वीं कक्षा तक के स्कूल 28 फरवरी तक बंद रहेंगे.

बिहार: बिहार में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 25 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

SSC Constable GD Exam 2025 Dates: एसएससी कांस्टेबल जीडी एग्जाम 2025 की तारीखें जारी, ये रहा ऑफिशियल नोटिस

Delhi Nursery Admission 2025-26: नर्सरी में कराना है अपने बच्चे का एडमिशन कल है आखिरी मौका, चेक कर लीजिए डिटेल

Read More
{}{}