trendingNow12445743
Hindi News >>करियर
Advertisement

GATE 2025: फॉर्म भरने की आख‍िरी तारीख कल, फटाफट कर दें अप्‍लाई

GATE 2025 Registration: गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोज‍ित होने वाली है. gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आप फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा के जर‍िये IITs, IISC, IIITs, NITs जैसे संस्‍थानों में एडम‍िशन म‍िलता है. 

GATE 2025: फॉर्म भरने की आख‍िरी तारीख कल, फटाफट कर दें अप्‍लाई
Vandanaa Bharti|Updated: Sep 25, 2024, 12:01 PM IST
Share

GATE 2025 exam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की कल 26 सितंबर को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से GATE 2025 आवेदन भर सकते हैं. 

UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या? 

शेड्यूल के अनुसार GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी तक आयोज‍ित होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे. उम्मीदवारों को उपलब्ध दो-पेपर संयोजनों में से अधिकतम दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति है. GATE 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नियमित पंजीकरण अवधि के दौरान आवेदन शुल्क के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा यदि वे महिला हैं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित हैं, या विकलांग व्यक्ति (PwD) हैं. विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी आवेदकों को 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा. 

GK Quiz for Students: सबसे ज्‍यादा सोते हैं ये 10 जानवर, आख‍िरी वाले का नाम तो चौंका देगा आपको

 

लेट फीस के साथ GATE 2025 के लिए ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 7 अक्टूबर, 2024 है. GATE 2025 के लिए श्रेणी, पेपर, परीक्षा शहर में बदलाव, नया टेस्ट पेपर जोड़ने या पर्सनल ड‍िटेल अपडेट करने की लास्‍ट डेट, एक्‍र्स्‍टा फीस के साथ 6 नवंबर 2024 है. संस्थान 2 जनवरी को GATE 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा. GATE 2025 के परिणाम 19 मार्च, 2025 को जारी होने वाले हैं. 

पुल‍िस की वर्दी में रस्‍सी क्‍यों होती है? क्‍या है इसका इस्‍तेमाल ?

 

Read More
{}{}