BHU Group C Recruitment 2025: बीएचयू ने ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती निकाली है. ये भर्ती जूनियर क्लर्क के पदों के लिए हैं. उम्मीदवार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस वैकेंसी के अप्लाई कर सकते हैं. खबर में वेबसाइट की लिंक दी गई है. बता दें, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 अप्रैल है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती कुल 199 पदों को भरने के लिए की जा रही है.वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 से 35 साल और ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए यह आयु सीमा 18-33 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 से होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
बीएचयू जूनियर क्लर्क की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम 6 महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त की हो या या फिर एआईसीटीई (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में डिप्लोमा हो.
ग्रेजुएट पास के लिए इंडिया पोस्ट में नौकरी करने का मौका! जानें कैसे कर सकते अप्लाई
कैसे होगा सिलेक्शन
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें मिले नंबर के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा. हालांकि, अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें. इस खबर में लिंक दिया गया.