Sarkari Naukari: अगर आप बैंक में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये यकीनन आपके लिए सुनहरा मौका है. एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवदेन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट 30 जुलाई 2025 है. खबर में नीचे वेबसाइट की लिंक दी गई है.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
एसबीआई की ये भर्ती कुल 33 पदों पर की जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा 18 पद डिप्टी मैनजर के लिए हैं. इसके बाद 14 पद अस्सिटेंस वाइस प्रेसिडेंट और 1 पद जनरल मैनेजर के लिए है. ऐसे में आवेदन से पहले उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें क्योंकि इन पदों के अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
डिप्टी मैनजर- इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स से बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही CISA (Certified Information Systems Auditor)-ISACA USA से सर्टिफिकेशन जरूर है.
अस्सिटेंस वाइस प्रेसिडेंट- इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स से बी.ई./बी.टेक या फिर इसके बराबर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. इसके अलावा, CISA (Certified Information Systems Auditor)- ISACA USA से ISO 27001:2022 LA - NABCB से दोनों प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं.
जनरल मैनेजर- इस पद के लिए कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, आईटी, सूचना सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बी.ई., बी.टेक या फिस एम.टेक/एम.एस.सी. की डिग्री होनी चाहिए.
B.Tech पास हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, जानें पति-पत्नी में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?
सैलरी और उम्र सीमा क्या है ?
डिप्टी मैनजर- MMGS-II स्केल के अनुसार सैलरी होगी. उम्र 25 से 35 साल के बीच की होनी चाहिए.
अस्सिटेंस वाइस प्रेसिडेंट- सैलरी 44 लाख रुपये तक सलाना हो सकती है. उम्र कम से कम 33 वर्ष और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए.
जनरल मैनेजर- सैलरी 1 करोड़ रुपये तक सलाना हो सकती है. 30 जून 2025 तक जिनकी उम्र कम से कम 45 साल और अधिकतम 55 साल होगी, वो आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई?
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आपको bank.sbi/web/careers/current-openings वेबसाइट पर जाना है.
यहां आपको advertisement no. CRPD/SCO/2025-26/05 पर क्लिक करना है और नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है.
अब अप्लाई वाले टैब पर क्लिक करें और फॉर्म को अच्छे से भर लें और सारे डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें.
आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in
नोटिफिकेशन लिंक-