Bank of Baroda Latest Vacancy: अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और आपकी उम्र 24 से 40 साल के बीच की है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में कई मैनेजरियल पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2025 है.
बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा की ये भर्ती 41 पदों के लिए निकाली गई है. वैकेंसी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फीस भी देनी होगी. जनरल, ओबीसी और ईडब्लू उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 850 रुपये हैं. वहीं, एससी,एसटी, दिव्यांग और महिला के लिए ये फीस 175 रुपये है. हालांकि, कैंडिडेट्स आवेदन से पहले जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले. खबर में लिंक दी गई है.
पदों की डिटेल्स
फायर सेफ्ट ऑफिसर- 14 पद
मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट)- 7
सीनियर मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट)- 6 पद
मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी)- 4 पद
सीनियर मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी)- 4 पद
चीफ मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी)- 2 पद
मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप)- 2 पद
सीनियर मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप)- 2 पद
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आखिर में इंटरव्यू के लिए आपको बुलाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे, जो 225 नंबरों के होंगे. वहीं, सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पदों पर ये सैलरी अलग-अलग है. वैसे अधिकतम सैलरी 1,20940 रुपये है. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें.
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां आपको Recruitment वाले सेक्शन में जाना है.
नया पेज खुलने पर आपको इस भर्ती से जुड़ी लिंक मिल जाएगी.
इस पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स को लिखकर फीस सबमिट कर दें.
लास्ट में पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें.