Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका. दरअसल, पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं वो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस खबर में लिंक दी गई है. बता दें, पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ये होनी चाहिए योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती कुल 158 पदों के लिए की जा रही है. अगर आप इस वैंकेसी के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो 30 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य (GEN)/ईडब्ल्यूएस (EWS)/ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन फीस रखी गई है. वहीं, एससी (SC) / एसटी (ST) / पीडब्ल्यूडी (PwBD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है.
CTET और TET में क्या अंतर है, टीचर बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होगी?
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. 10वीं/12वीं/स्नातक की मार्कशीट
2. आधार कार्ड / पहचान पत्र
3. पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे होगा सेलेक्शन?
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसमें (10+2) के नंबर और आवेदन में दी गई जानकारी देखी जाएगा. भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
हर दिन 10 घंटे पढ़ाई और अनुशासित रूटीन से किसान के बेटे ने JEE Mains में हासिल किया रैंक-