trendingNow12866606
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

CCRAS में निकली बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

CCRAS Recruitment 2025 Notification: CCRAS ने ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

CCRAS में निकली बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी
Deepa Mishra|Updated: Aug 04, 2025, 10:11 AM IST
Share

CCRAS Recruitment Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के विभिन्न 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है. इसलिए जो उम्मीदवार अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वो लास्ट डेट 31 अगस्त, 2025 से पहले आवेदन कर दें. बता दें, जारी पद पर भर्ती के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो आयुर्वेद और चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. 

इन पदों पर निकली भर्ती-

  • रिसर्च ऑफिसर (Ayurveda)

  • रिसर्च ऑफिसर (Biochemistry)

  • असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर

  • रेडियोग्राफर

  • लेबोरेटरी अटेंडेंट

  • स्टोर कीपर

  • लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)

योग्यता
ग्रुप-ए और ग्रुप-बी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, ग्रुप-सी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है. उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को एक बार जरूर से चेक करें. 

चयन प्रक्रिया और सैलरी 
उम्मीदवारों का चयन पदों के हिसाब से लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी उनके पद के अनुसार होगी. जिसके साथ उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी दिए जाएंगे.

ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर निकली वैकेंसी,15 अगस्त से पहले करें आवेदन

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आयु सीमा पद अनुसार निर्धारित किया गया है. जिसके मुताबिक, अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. जिसके मुताबिक, ग्रुप-ए के सामान्य और OBC वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. ग्रुप-बी के सामान्य और OBC वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये और ग्रुप-सी के सामान्य और OBC वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बंपर वैकेंसी 

ऐसे करें आवेदन-
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • पहले लॉगिन करें उसके बाद पूछे गए सभी जानकारियों को अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरें.

  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट और फोटो को सही साइज में अपलोड करें.

  • ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म सबमिट करने से पहले उसका प्रिंट आउट याद से निकाल लें. 

इंडियन नेवी में SSC एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन,इतनी होगी सैलरी

Read More
{}{}