Delhi Metro Vacancy: दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप इस नौकरी की तलाश में हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर लें. हालांकि, आवेदन से पहले वैकेंसी की सारी डिटेल अच्छे से पढ़ लें. इस भर्ती के लिए आप दिल्ली मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. खबर में डॉयरेक्ट लिंक दी गई है.
पद की डिटेल
दिल्ली मेट्रो की ये भर्ती सुपरवाइजर की पद पर है. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो 01 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के इस भर्ती के लिए उम्र सीमा तय की गई है. कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए.
क्या होनी चाहिए योग्यता ?
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कोई भी फीस नहीं देनी होगी.
कैसे होगा सिलेक्शन और कितनी मिलेगी सैलरी ?
दिल्ली मेट्रो में सेलेक्शन होने पर आपको 66000 रुपये तक की हर महीने सैलरी मिल सकती है. हालांकि, पद के हिसाब से अलग-अलग सैलरी तय की गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें. भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यानी की आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सफ्ताह तक आएगा.
ये है नोटिफिकेशन का लिंक -
ये रहा आवेदन का लिंक -
ये भी पढ़ें- इस इंस्टिट्यूट में दी जाएगी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग! सीख सकेंगे Drone डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सहित कई चीजें