DRDO Apprentice: अगर आप ग्रेजुएट पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, डीआरडीओ के गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (GTRE) में अप्रेंटिसशिप के लिए भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 मई 2025 है. डीआरडीओ की ये भर्ती कुल 150 पदों पर की जा रही हैं.
पदों की डिटेल्स
1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी – इंजीनियरिंग: 75 पद
2. ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी – नॉन इंजीनियरिंग: 30 पद
3. आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी: 25 पद
4. डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी: 20 पद
जानें उम्र सीमा और योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अलग-अलग अप्रेंटिस पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है. जैसे, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग) के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक या इसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (नॉन इंजीनियरिंग) के लिए कैंडिडेट्स के पास बीकॉम, बीएससी, बीए, बीसीए, बीबीए की डिग्री होनी चाहिए. आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी और डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा या आईटीआई योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 27 साल के युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS INI SS जुलाई 2025 के लिए इस डेट से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई
कैसे होगा सेलेक्शन ?
DRDO नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी पदों यानी ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग), ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा. साथ ही डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई?
आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कैन की गई प्रति को hrd.gtre@gov.in पर भेज सकते हैं. वहीं, आपको ऑफलाइन आवेदन दिए गए पते पर भेजना होगा.
निदेशक,
गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय
पोस्ट बॉक्स नंबर 9302, सीवी रमन नगर, बेंगलुरु – 560 093
नोटिफिकेशन लिंक-
ऑफिशियल लिंक- nats.education.gov.in