Sarkari Naukri 2025: टीचर की नौकरी का सपने देख लोगों के लिए अच्छी खबर है. डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन पंजाब ने स्पेशल एजुकेटर के 725 पदों पर भर्ती (Punjab Special Educator Recruitment) निकाली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अगस्त 2025 है.
क्या होनी चाहिए उम्र?
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पीआरटी टीचर के 393 और टीजीटी स्पेशल टीचर के लिए 332 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अगर आपकी उम्र 18 साल से 37 साल के बीच की है तो इस भर्ती के आप आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, स्पेशल कैटेगरी के लोगों को उम्र सीमा में छुट दी जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती परीक्षा के लिए वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 10वीं का रिजल्ट हो. साथ ही किसी विश्वविद्यालय से स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा (D.Ed. Spl.Ed.) फिजिकल एजुकेशन में PSTET (Level-I) और (D.P.ED/ C.P.ED) किया हो. वहीं, रजिस्ट्रेशन के आपको फीस जमा करनी होगी. General, EWS, और OBC के लिए ये फीस 2000 रुपये है और SC, ST, BC, PWD के लिए फीस 1000 रुपये तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन?
इन पदों पर भर्ती के कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन को क्लियर करना होगा. इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आपको सबसे पहले educationrecruitmentboard.com पर जाना होगा.
होमपेज पर आपको Pujab Special Educator Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करना है.
नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर लें.
अब सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें और फीस के साथ सबमिट कर दें.
लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें.