Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हिंदुस्तान शिपयार्ड में कई पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2025 है. खबर में नीचे आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक दी गई है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
हिंदुस्तान शिपयार्ड में कुल 47 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास बी.ई./बी.टेक, एमबीए, सीए, डिप्लोमा आदि डिग्री होनी चाहिए. वहीं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आवेदन से पहले अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. खबर में नीचे लिंक दी गई है.
UPSC में 4 बार हुई फेल, लेकिन नहीं मानी हार! पांचवे प्रयास में मार ली बाजी, AIR 199 के साथ बनीं IAS
कितनी मिलेगी सैलरी और कैसे होगा सेलेक्शन?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स का सेलेक्शन उनके योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होगा. वहीं, सैलरी की बात की जाए तो अलग-अलग पदों पर ये सैलरी अलग है. हालांकि, अभ्यर्थियों को पदानुसार 50,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट hslvizag.in पर जाना होगा.
होम पेज पर “Careers” सेक्शन में जाएं और इस भर्ती से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन करने का ऑप्शन आ जाएगा.
इसपर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स को अच्छे से लिखकर सबमिट करें.
लास्ट में पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.