Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इंडियन नेवी में शामिल होने और देश की सेवा करने का एक शानदार मौका सामने आया है. भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) एग्जीक्यूटिव ब्रांच (IT) में 15 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसलिए जो उम्मीदवार पद के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वो लास्ट डेट 20 अगस्त, 2025 से पहले अप्लाई कर दें.
योग्यता
जारी पद के लिए वो लोग भी अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास किसी भी मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से BE/B.Tech में 60% अंक के साथ डिग्री हो. इसके अलावा जिन लोगों के पास MCA, M.Sc या MBA की डिग्री हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है. जिसके मुताबिक, उम्मीदवारों का आयु 2 जुलाई, 2000 से 1 जनवरी, 2005 के बीच ही होनी चाहिए.
सैलरी
इंडियन नेवी में चुने गए उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी लगभग 56,100 रुपये प्रति महीने से होगी. इसके अलावा उन्हें अन्य प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी दिए जाएंगे. वहीं, समय के साथ सैलरी में बढ़ोतरी भी की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
भारतीय नौसेना में जारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, शैक्षणिक योग्यता और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. SSB इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का आगे मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को विभिन्न यूनिट्स और ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जाएगा.
GK Quiz: कौन सा पक्षी उड़ नहीं सकता लेकिन तैर सकता है?
ऐसे ऑनलाइन करें आवेदन-
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे बताए गए स्टेप को फॉलों करें.
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
पूछे गए सभी जानकारियों को अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरें.
मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट और फोटो को सही साइज में अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करने से पहले उसका प्रिंट आउट याद से निकाल लें.
Success Story: जिद-जुनून से बदली किस्मत, मेहनत को हथियार बना मैकेनिक की बेटी बनी IAS