trendingNow12664164
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

UNICEF Internship: यूनिसेफ में है इंटर्नशिप का सपना? जान लीजिए एलिजिबिलिटी, आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल

UNICEF Eligibility: यूनिसेफ ग्लोबल इंटर्नशिप मौके सभी के लिए हैं. प्रोग्राम, ड्यूरेशन, पात्रता, आवेदन कैसे करें और अन्य चीजों के बारे में डिटेल देखें.

UNICEF Internship: यूनिसेफ में है इंटर्नशिप का सपना? जान लीजिए एलिजिबिलिटी, आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल
chetan sharma|Updated: Feb 28, 2025, 11:22 AM IST
Share

UNICEF Stipend: आजकल की दुनिया में फ्रेशर्स के लिए काम सीखने का मौका मिलना बहुत मुश्किल है. यूनिसेफ ने स्टूडेंट्स और नए ग्रेजुएट्स के लिए एक इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे उन्हें असली दुनिया में काम करने का एक्सपीरिएंस मिल सके. यूनिसेफ में इंटर्न को लोगों की मदद करने वाले कामों में सीखने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई, करियर और खुद का विकास होगा.

इंटर्नशिप प्रोग्राम और टाइम:

  • यूनिसेफ का ये प्रोग्राम छात्रों और नए ग्रेजुएट्स को सीधे काम करने का एक्सपीरिएंस देता है.

  • इंटर्नशिप 6 से 26 हफ्ते तक चल सकती है, और ये फुल-टाइम या पार्ट-टाइम हो सकती है.

  • ज्यादातर इंटर्न रिसर्च, डेटाबेस मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन और ऐसे ही कई कामों में प्रोजेक्ट पर काम करते हैं.

स्टाइपेंड

यूनिसेफ के सभी इंटर्न को रहने के खर्च के लिए पैसे (स्टाइपेंड) मिलेंगे, जो यूनिसेफ या उसके पार्टनर देंगे.
अगर पैसे हैं, तो जर्नी और वीजा के खर्च के लिए एक बार में कुछ पैसे भी मिल सकते हैं.

कौन अप्लाई कर सकता है

एलिजिबिलिटी

  • आप अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट या पीएचडी कर रहे हों या पिछले दो साल में ग्रेजुएट हुए हों.

  • आपको यूनिसेफ की किसी एक भाषा (अंग्रेजी, फ्रेंच या स्पेनिश) में बात करनी आनी चाहिए.

आयु सीमा

आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

अमेरिका में पढ़ाई का सपना? जानिए, किन 10 कारणों से रिजेक्ट होता है स्टूडेंट वीजा!

अप्लाई कैसे करें:

  • यूनिसेफ की वेबसाइट पर जाएं.

  • होम पेज पर "करियर" लिंक पर क्लिक करें.

  • नए पेज पर "internship opportunity" पर क्लिक करें.

  • फिर "currrent opportunities" पर क्लिक करें.

  • जिस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना है, उस पर क्लिक करें.

Jobs: वो 8 नौकरियां, जिनमें मिलता है दुनिया घूमने का मौका, साथ ही लाखों में होती है कमाई

  • फॉर्म भरें और सबमिट करें.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

  • उसकी एक कॉपी संभाल कर रखें.

IIT-JEE में लाए AIR 1, फिर IIT बॉम्बे छोड़ लिया दुनिया के नं 1 इंस्टीट्यूट में एडमिशन

Read More
{}{}