Indian Overseas Bank Recruitment 2025: अधिकतर लोगों को सपना होता है कि उनकी जॉब किसी बैंक में लग जाए हैं. ऐसे में इस खबर में हम लेकर आए है लेटेस्ट बैंक की नौकरी. दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए 400 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए 12 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मई 2025 है. उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में डॉयरेक्ट लिंक दी गई है.
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन?
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आवेदन से पहले आप पूरे नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. इस खबर में नोटिफिकेशन लिंक अटैच है.
कैटगरी के हिसाब से पदों की डिटेल्स
कुल-400
अनारक्षित- 162
ओबीसी- 108
ईडब्ल्यूएस- 40
SC- 60
ST- 30
इन स्टेट के लिए निकली भर्ती
तमिलनाडू
उड़ीसा
महाराष्ट्र
गुजरात
वेस्ट बंगाल
पंजाब
सैलरी क्या होगी?
सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I) ग्रेड के आधार पर 48,480 से लेकर 85,920 रुपये तक प्रति महीने सैलरी मिल सकती है. सैलरी के अलावा डीए, एचआरए, सीसीए आदि भत्ते भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
बता दें, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें 140 सवाल होंगे. ये परीक्षा 3 घंटे की होगी. इसके अलावा आपको लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी. जनरल/OBC/EWUS अभ्यर्थियों को 850 रुपये वहीं, SC/ST/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 175 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी.