Sarkari Naukari: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 20 पदों पर भर्ती पर निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की डिग्री हो. इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए.
कैसा होगा सेलेक्शन?
जानकारी के अनुसार, DRDO में अप्रेंटिसशिप की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का सेलेक्शन उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा. DRDO की ओर से ये अप्रेंटिसशिप की भर्ती 1 साल के लिए तय की गई है. इस दौरान आपको तकनीकी जानकारी के साथ कई चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी.
सैलरी कितनी है?
सैलरी की बात करें तो डिप्लोमा अप्रेंटिस को हर महीने 8,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, आईटीआई अप्रेंटिस को हर महीने 7,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
पासपोर्ट साइज फोटो
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
डिप्लोमा या ITI का सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण-पत्र
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट