National Crafts Museum Recruitment 2025: अगर आप केंद्र सरकार के किसी विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम एंड हस्तकला अकादमी (पूर्व में नेशनल हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स म्यूजियम), जो कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत आता है, ने अलग अलग पदों पर डिपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) के आधार पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है.
कौन-कौन से पदों पर भर्तियां होंगी?
इस भर्ती अभियान के तहत नीचे दिए गए पदों पर नियुक्ति की जाएगी:
डिप्टी डायरेक्टर (म्यूजियम कलेक्शन) – 1 पद (ग्रुप A / लेवल 11) (सैलरी 67,700 रुपये से लेकर 208700 रुपये महीना तक)
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर – 1 पद (ग्रुप B / लेवल 6)
प्रोग्राम और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर – 1 पद (ग्रुप B / लेवल 6)
गैलरी असिस्टेंट – 1 पद (ग्रुप C / लेवल 4)
मेंटेनेंस ऑफिसर – 1 पद (ग्रुप B / लेवल 6)
सिक्योरिटी असिस्टेंट – 1 संभावित पद (ग्रुप C / लेवल 5)
भर्ती किस आधार पर होगी?
सभी पदों पर डिपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. कुछ पदों के लिए शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट या एब्जॉर्प्शन की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है. खासकर सिक्योरिटी असिस्टेंट का पद आर्म्ड फोर्स पर्सनल की पुनः-नियुक्ति (Re-employment) के माध्यम से भी भरा जा सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन?
हर पद के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरिएंस की शर्तें अलग-अलग हैं. इन सभी की पूरी जानकारी और आवेदन का फॉर्म नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें:
वेबसाइट: https://www.nationalcraftsmuseum.nic.in
भर्ती संबंधी पेज: https://handicrafts.nic.in
आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है?
आवेदन की आखिरी तारीख विज्ञापन के जारी होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर है. यह विज्ञापन एंप्लॉयमेंट न्यूज में प्रकाशित किया गया है, इसलिए उसी तारीख से 60 दिन गिनकर आखिरी तारीख तय की जानी चाहिए.
IIT के स्टूडेंट आगे की पढ़ाई नहीं, करना चाहते हैं ये काम! ChatGPT से सीख रहे हैं नए स्किल्स
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों के मुताबिक होगी. पहले डिप्टी डायरेक्टर (MC) पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. बाकी सभी पदों के लिए चयन डिपुटेशन के नियमों के मुताबिक होगा. डिपुटेशन की अवधि तीन साल या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तय की गई है.
Sarkari Naukri 2025: SSC JE भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, वैकेंसी सेमत चेक कर लीजिए पूरी डिटेल