NHAI 2024 Recruitment: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कल हेड-टेक्निकल और हेड-टोल ऑपरेशन के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सालाना पैकेज
इस पद के लिए क्वालिफाई करने वालों के लिए सालाना 29,00,000 रुपये का पैकेज और साथ ही एक सरकारी वाहन भी मिलेगा.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है: "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय पात्रता मानदंड और एक्सपीरिएंस के अनुसार आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें. कृपया ध्यान दें कि जॉह प्रोफाइल / एक्सपीरिएंस आदि के बारे में किसी भी बाद के स्पष्टीकरण पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा. सभी योग्यताएं भारतीय विश्वविद्यालयों या यूजीसी या एआईसीटीई (जैसा लागू हो), या भारत में किसी अन्य प्रासंगिक वैधानिक प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त की जानी चाहिए."
कॉन्ट्रेक्ट का टाइम
शुरुआती अपॉइंटमेंट दो (2) साल की अवधि के लिए होगा, जिसे एनएचआईपीएमपीएल की जरूरतों और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
न्यूनतम एजुकेशन क्राइटेरिया
कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम, रेगुलर बीई/ बीटेक डिग्री होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा (आवेदन की आखिरी तारीख तक)
उम्मीदवारों की आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिटायर सरकारी अधिकारियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 63 साल है.
अनुभव (आवेदन की आखिरी तारीख तक)
उम्मीदवारों के पास एम/ ओआरटीएच/ आईआरसी मानकों के अनुसार, सड़क क्षेत्र में सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों या निजी संगठनों में कम से कम 20 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरिएंस होना चाहिए.
एनएचआईपीएमपीएल बिना किसी पूर्व सूचना या स्पष्टीकरण के भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने, सीमित करने, विस्तार करने, रिवाइज करने, पुनः खोलने या बदलने तथा जरूरत होने पर पोस्ट लेवल को समायोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
घुटने में लगी चोट तो बैडमिंटन प्लेयर ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, फिर बन गईं IPS अधिकारी