trendingNow12492004
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

NHB Recruitment 2024: इस बैंक में निकली हैं भर्ती, आयु सीमा 35 साल, सैलरी 78,230 रुपये महीना तक

NHB Manager Recruitment 2024 PDF: पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और पात्रता की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.

NHB Recruitment 2024: इस बैंक में निकली हैं भर्ती, आयु सीमा 35 साल, सैलरी 78,230 रुपये महीना तक
chetan sharma|Updated: Oct 28, 2024, 03:06 PM IST
Share

NHB Recruitment 2024: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने रोजगार समाचार (26 अक्टूबर-01 नवंबर) 2024 में प्रबंधक (स्केल-III), उप प्रबंधक (स्केल II) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती अभियान के तहत प्रबंधक (स्केल-III) और उप प्रबंधक (स्केल II) पदों सहित कुल 19 पद उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 नवंबर, 2024 तक या उससे पहले इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको एनएचबी आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीख, आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता, वैकेंसी की संख्या, सैलरी और जरूरी लिंक के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

एनएचबी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
डिटेल नोटिफिकेशन एनएचबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
एनएचबी भर्ती 2024 पीडीएफ

एनएचबी 2024 जरूरी तारीखें
इन प्रबंधकीय पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और आप नीचे दिए गए शेड्यूल को फॉलो कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 01 नवंबर, 2024

एनएचबी 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मैनेजर (क्रेडिट/ ऑडिट/ निरीक्षण/ अनुपालन): किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट के साथ-साथ ICWAI/ ICAI/ CFA/ MBA.
मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट): सांख्यिकी/ डेटा साइंस/ कंप्यूटिंग और सांख्यिकी/ सर्वे और डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / सांख्यिकी या ऑपरेशन रिसर्च में डिग्री/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा.
डिप्टी मैनेजर (क्रेडिट/ ऑडिट/ निरीक्षण/ अनुपालन): किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के साथ-साथ ICWAI/ ICAI/ CFA/ MBA.

डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) : सांख्यिकी/ डेटा साइंस/ कंप्यूटिंग और सांख्यिकी/ सर्वेक्षण और डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / सांख्यिकी या ऑपरेशन रिसर्च में डिग्री/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा.

आयु सीमा

पदों के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा की डिटेल नोटिफिकेशन में प्रदर्शित किया गया है. आप नीचे दी गई आयु सीमा की डिटेल चेक कर  सकते हैं.

प्रबंधक (स्केल-III) - 23 से 35 साल
उप प्रबंधक (स्केल – II) - 23 से 32 साल

एनएचबी मैनेजर 2024 सैलरी
प्रबंधक स्केल - III - सैलरी 78230 रुपये तक
उप प्रबंधक स्केल - II -  सैलरी 69810 रुपये तक

एनएचबी मैनेजर 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर NHB भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवश्यक डिटेल प्रदान करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म जमा करें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें.
स्टेप 6: कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट निकाल लें.

SI भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट

UPSSSC ANM Recruitment 2024: यूपी में 5272 नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ये है प्रोसेस और एलिजिबिलिटी

Read More
{}{}