HVF Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जी हां, 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. दरअसल हैवी व्हीकल फैक्ट्री में 1850 जूनियर टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो ऑफिशयल वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं. खबर में नीचे लिंक दी गई है. बता दें, अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जुलाई 2025 है.
अनारक्षित- 925
ओबीसी (एनसीएल)- 435
एससी- 313
ईडब्ल्यूएस- 163
एसटी - 14
कुल- 1850
कौन कर सकता है आवेदन?
हैवी व्हीकल फैक्ट्री में जूनियर टेक्नीशियन की इस भर्ती के लिए वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई NAC/NTC/STC किया हो. वहीं, कुछ पदों में काम का अनुभव भी मांगा गया है. वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, कुछ कैटगरी के लोगों के लिए आयुसीमा में छूट दी जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट आवेदन से पहले जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. खबर में नोटिफिकेशन लिंक मौजूद है.
कैसे होगा सेलेक्शन और कितनी मिलेगी सैलरी?
चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट देना होगा फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही सेलेक्शन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 21,000 रुपये बेसिक सैलरी दी जाएगी. साथ ही इंडस्ट्रियल डीयरनेस अलाउंस, स्पेशल अलाउंस आदि भी दिए जाएंगे.
ये है नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक
ये है ऑफिशियल वेबसाइट- oftr.formflix.org